सायबर सेल कोरबा एवं उरगा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ 04 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार।
सजग कोरबा अभियान के तहत कोरबा पुलिस की कार्यवाही।सायबर सेल कोरबा एवं उरगा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ 04 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार।अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा बिक्री करने वाले आरोपीगण चढ़े पुलिस के हत्थे।आरोपियों के कब्जे से कुल 05 किलो 500 ग्राम मादक पदार्थ गांजा किया गया जप्त।आरोपियों के कब्जे से मारूति इको वाहन और हीरो प्लेजर स्कूटी को किया गया जप्त।जप्त गांजा कुल कीमती 41250 रूपये बिक्री रकम 47250 रूपये इको वाहन कीमती लगभग 03 लाख रूपये लाल रंग प्लेजर कीमती लगभग 20000 रूपये कुल जूमला कीमती 408500 रूपये किया गया जप्त।आरोपीयों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत की गई कार्यवाही। *नाम आरोपी :-* 01. रूप लाल यादव पिता गंगा राम यादव उम्र 32 वर्ष निवासी शाहपुर थाना धरमजयगढ़ जिला रायगढ़ (छ.ग.)02. अनिकेत प्रजापति पिता समारोह राम उम्र 25 वर्ष निवासी बरपाली थाना उरगा जिला कोरबा (छ.ग.)03. कमलेश अगरिया पिता समारोह राम उम्र 27 वर्ष निवासी पुलीकुंडा थाना लैलूंगा जिला रायगढ़ (छ.ग.)04. झासू दास पिता दशरथ दास उम्र 38 वर्ष निवासी बडेगुमडा थाना घरघोडा जिला रायगढ़ (छ.ग.) पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी (भा.पु.से.) के द्वारा जिले में नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने एवं अवैध नशे पर लगातार कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है, जिसके परिपालन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा यू.बी.एस. चौहान एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा भूषण एक्का, नगर पुलिस अधीक्षक दर्री रविंद्र कुमार मीना (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में थाना क्षेत्रांतर्गत अवैध कारोबार करने वालों की धरपकड़ हेतु अभियान चलाया जा रहा है। वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त दिशा निर्देश के अनुसार पुलिस के द्वारा *सजग कोरबा* अभियान के तहत विभिन्न जगहों से सूचना प्राप्त हो रही थी जिस पर कार्यवाही भी किया जा रहा था। इसी दौरान सायबर सेल कोरबा के टीम को सूचना मिली कि एक सिल्वर कलर के इको वाहन में कुछ लोग अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर बिक्री हेतु ग्राहक की तलाश कर रहे है कि सूचना पर वरिष्ठ अधिकारीयों को अवगत कराते हुए सूचना पर तत्काल संदिग्ध आरोपी भाग न जाये इसलिये थाना उरगा पुलिस के साथ एक संयुक्त टीम बनाकर मुखबिर के बताए सूचना रेड कार्यवाही हेतु ग्राम संडैल की ओर रवाना हुए। पुलिस की टीम ग्राम संडैल में पहुंच कर नहर पुल के पास घेराबंदी कर रेड किया गया। जहां संदेही वाहन व लाल रंग के प्लेजर को घेराबंदी कर वहां उपरोक्त चार व्यक्तियों को पकड़ा गया जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम *01.* रूप लाल यादव पिता गंगा राम यादव उम्र 32 वर्ष निवासी शाहपुर थाना धरमजयगढ़ जिला रायगढ़ *02.* अनिकेत प्रजापति पिता समारोह राम उम्र 25 वर्ष निवासी बरपाली थाना उरगा जिला कोरबा *03.* कमलेश अगरिया पिता समारोह राम उम्र 27 वर्ष निवासी पुलीकुंडा थाना लैलूंगा जिला रायगढ़ *04.* झासू दास पिता दशरथ दास उम्र 38 वर्ष निवासी बडेगुमडा थाना घरघोड़ा जिला रायगढ़ बताया जिसके कब्जे से 05 किलो 500 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 47250 रुपए के साथ एक वाहन क्रमांक CG13 AY 2927 एवं लाल रंग का प्लेजर क्रमांक CG13 AS 6691 को जप्त किया गया है। गांजा कुल कीमती 41250 रूपये बिक्री रकम 47250 रूपये मारूति इको वाहन कीमती लगभग 03 लाख रूपये लाल रंग हीरो प्लेजर स्कूटी कीमती लगभग 20000 रूपये कुल जूमला कीमती 408500 रूपये है। आरोपीगणों के विरूद्ध धारा 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के अंतर्गत गिरफतार कर न्याययिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।