कोंडागांव जिले में साहू समाज ने हर्षौल्लास के साथ मनाया भक्त माता कर्मा की 1008वीं जयंती
कोंडागांव 5 अप्रैल 2024/ पापमोचनी एकादशी के पावन अवसर पर 5 अप्रैल 2024 को पूरे छत्तीसगढ़ प्रांत के सभी गांव, परिक्षेत्र एवं जिला स्तर पर भक्त माता कर्मा की जयंती मनाई गई। इसी तारतम्य में कोंडागांव जिला अध्यक्ष राजेश साहू के मार्गदर्शन में पूरे कोंडागांव जिले के सभी ग्रामीण, परिक्षेत्र एवं जिला मुख्यालय में हर्षौल्लास के साथ भव्य रूप से भक्त माता कर्मा की 1008वीं जयंती मनाई गई है।
जिला मुख्यालय के नहरपारा में नगर अध्यक्ष प्रदीप साहू के कुशल नेतृत्व में भक्त कर्मा माता मंदिर परिसर में भक्त माता कर्मा की सामूहिक महाआरती के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर साहू समाज के पदाधिकारियों ने माता कर्मा के बताए हुए मार्ग पर चलते हुए राष्ट्र विकास में सहभागी बनने हेतु समाज के लोगों को प्रेरित किया।
वही लोकसभा चुनाव के चलते आदर्श आचार्य संहिता का पालन करते हुए साहू समाज ने भक्त माता कर्मा की जयंती के अवसर पर नगर में शोभायात्रा का आयोजन नही किया। इस अवसर पर अपने कार्य क्षेत्र के अलावा समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सामाजिक जनों जैसे भूत पूर्व सैनिक सोमेश्वर भारती साहू, भूतपूर्व सैनिक उमेश साहू, महान देह दानी शिवचरण साहू, राज्यपाल पुरस्कार शिक्षक पवन कुमार साहू, समाजसेवी महेंद्र साहू, नगर पालिका एंबेसडर बसंत साहू जैसे लोगों के कार्य समाज को गौरांवित करता है