केशकाल पुलिस को मिली कामयाबी, मोटर साइकिल चोर को शिकायत के चंद घंटों में किया गया गिरफ्तार
कोंडागांव 5 मार्च 2024/ केशकाल पुलिस से मिली जानकारी अनुसार प्रार्थी बलदेव मरकाम पिता सोमनाथ मरकाम निवासी पिपरा नयापारा थाना फरसगांव ने दिनांक 04/04/2023 को थाना केशकाल आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह अपनी मोटरसाइकिल क्रमांक CG27B1587 को लेकर बहीगांव के साप्ताहिक बाजार आया हुआ था। जहां उसने अपनी मोटर साइकिल को पीपल पेड़ के नीचे खड़ा कर के खरीददारी करने बाजार चला गया था। बाजार से खरीदी कर के जब वापस आकर देखा तो उसकी मोटर साइकिल अपने स्थान पर नही थी। शायद किसी किसी अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया है।
प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर थाना केशकाल में अपराध क्रमांक 51/2024 धारा 379 भादवि. के ठग अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव वाय अक्षय कुमार (IPS) के द्वारा आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने हेतु निर्देश प्राप्त होने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रूपेश कुमार डांडे के मार्गदर्शन में एवं अनुविभागीय अधिकारी भूपत सिंह धनेश्री के पर्यवेक्षण में अज्ञात आरोपी का पता तलाश प्रारंभ किया गया।
केशकाल पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की ग्राम सिंघनपुर निवासी महेंद्र मरकाम उसी दिन अपने साथ एक मोटरसाइकिल लेकर गांव आया है। जबकि इससे पहले उसके पास कोई मोटर साइकिल नहीं थी। सूचना पर तत्काल एक टीम रवाना कर महेंद्र मरकाम से पूछताछ किया गया। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में उसने ग्राम बहीगांव के साप्ताहिक बाजार से मोटर साइकिल चोरी कर लेकर आना स्वीकार किया। इसके अलावा उसने यह भी बताया कि उसने पूर्व में कुछ मंदिरो में भी चोरी किया था, जिसकी रकम उसने केशकाल मेला में खर्च कर दिया है। फिलहाल पुलिस द्वारा आरोपी के कब्जे से बरामद मोटरसाइकिल को जप्त कर लिया गया है। साथ ही आरोपी महेंद्र मरकाम के विरुद्ध विधिवत कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय में पेश किया गया है। संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक सौरभ उपाध्याय, स.उ.नि. कंवलसिंह शोरी, स.उ.नि. हेमंत देवांगन एवं थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा ।