उतर परदेश के महाराजगंज जनपद के सोनौली बार्डर से एटीएस ने गिरफ्तार किए तीनों आतंकियों रची थी बड़ी साजिश
उत्तर प्रदेश एटीएस महराजगंज जनपद के सोनौली बार्डर से
(ATS) ने दो पाकिस्तानी नागरिकों समेत तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया है
सोनौली बार्डर से गिरफ्तार तीनों आतंकियों ने रची थी बड़ी साजिश, जानिये पूरा खुलासा
ATS को मिली खुफिया जानकारी के मुताबिक ये लोग पाकिस्तानी एजेंसी आईएसआई (ISI) की मदद से भारत में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। तीनों को भारत-नेपाल सीमा सोनौली बॉर्डर के पास से गिरफ्तार किया गया है।
ATS के हत्थे चढ़ा मोहम्मद अल्ताफ बट पाकिस्तान के रावलपिंडी का रहने वाला है। वहीं सैयद गजनफर इस्लामाबाद का रहने वाला है। जबकि, नासिर अली जम्मू कश्मीर का निवासी है।
मोहम्मद अल्ताफ हिजबुल मुजाहिदीन के मुजफ्फराबाद स्थित कैंप में ट्रेनिंग ले चुका है। अल्ताफ मुजफ्फराबाद कैंप से असलहो की ट्रेनिंग लेकर हिजबुल के हैंडलर के संपर्क में काम कर रहा था