Uncategorized
कोरबा में एक राक्षसी हाथी ने मचाय उत्पाद लोगों की जान… देखें वीडियो
कोरबा में रात के वक्त एक हाथी के घर में घुस गया। उस दौरान माता-पिता और बेटा सो रहे थे। बहुत दुखी बेटे की नींद खुली तो देखा कि बैल में डेंटल हाथी और धमाका है।
बाहर का कोई रास्ता नहीं था। डरे हुए बेटे ने अपने माता-पिता को लेकर घर के पाटव में चढ़ाई की। ये ख़तरनाक मामला कटघोरा वन मंडल के परला गांव का है। मौत के डर से लोग करीब 1 घंटे तक घर के पताव में ही डूबके रहे। वन अमला मौके परपर सूचना बैठक। वन स्टाफ़ ने अपनी जान जोखिम में डाल कर किसी तरह हाथी को घर से बाहर जंगला और वहाँ खार दिया परिवार की जान बचाई। घर से बाहर जंगल जंगल की ओर जाते हुए हाथी का वीडियो थर्मल डूबे कैमरे में कैद हो गया है।