Uncategorized

थाला धोनी ने 16 गेंद पर 37 रन की पारी खेलकर भरपूर कोशिश की, लेकिन DC के खिलाफ हर टाल नहीं सके

थाला धोनी ने 16 गेंद पर 37* जड़कर भरपूर कोशिश की, लेकिन DC के खिलाफ हार नहीं टाल सके। ऋषभ पंत की तूफानी फिफ्टी और उसके बाद खलील अहमद व मुकेश कुमार की घातक गेंदबाजी से DC ने CSK को 20 रन से हराकर IPL 2024 की पहली जीत दर्ज ली। अपने नए घर विशाखापत्तनम के मैदान में दिल्ली ने पंत (51) और वॉर्नर (52) की फिफ्टी से पहले खेलते हुए 191 रन बनाए। इसके जवाब में खलील ने शुरुआत में दो विकेट तो मुकेश ने पारी के 14वें ओवर में लगातार दो गेंदों पर दो विकेट लेकर चेन्नई को मैच में बैकफुट पर धकेल दिया। जिससे CSK की टीम 20 ओवरों में 6 विकेट 171 रन ही बना सकी और उसे 20 रनों से IPL 2024 सीजन की पहली हार झेलनी पड़ी। CSK के लिए अंत में धोनी ने 16 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्के से 37 रनों की नाबाद पारी से सभी फैंस का दिल जीता।

विशाखापत्तनम के मैदान में दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इसके जवाब में पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर ने ओपनिंग में मिलकर दिल्ली को 93 रनों की मजबूत और धमाकेदार शुरुआत दिलाई। तभी मुस्तफिजुर रहमान की गेंद पर पारी के 10वें ओवर में वॉर्नर ने रिवर्स स्कूप शॉट मारा, जिस पर पथिराना ने एक हाथ से बेहतरीन कैच लेकर CSK को पहला विकेट दिलाया। वॉर्नर 35 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्के से 52 रन बनाकर चलते बने। वॉर्नर के बाद कप्तान ऋषभ पंत ने मोर्चा संभाला, लेकिन पृथ्वी शॉ 27 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्के से 43 रन की पारी खेली और जडेजा का शिकार बन गए। लेकिन पंत ने अपनी दमदार बल्लेबाजी जारी रखी और 32 गेंदों में 4 चौके व 3 छक्के से 51 रनों की पारी खेली। जबकि इसी बीच पथिराना ने पारी के 15वें ओवर में 2 विकेट अपनी घातक यॉर्कर से चटकाए। जिसमें मिचेल मार्श (18 रन) और उसके बाद ट्रिस्टन स्टब्स (0) बिना खाता खोले पवेलियन चले गए।

इस तरह पंत और वॉर्नर की फिफ्टी से दिल्ली ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 191 रन का टोटल बनाया। CSK के लिए गेंदबाजी में सबसे अधिक तीन विकेट मथीषा पथिराना ने लिए। 192 रनों का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स दिल्ली के लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज खलील अहमद से पार नहीं पा सकी। खलील ने पहले कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (1) फिर इसके बाद अन्य ओपनर रचिन रवींद्र (2) को सस्ते में पवेलियन भेज दिया। जिससे CSK के 7 रन पर ही दो विकेट गिर गए थे। 7 पर दो विकेट खोने वाली CSK के लिए अजिंक्य रहाणे और डैरिल मिचेल ने पारी को संभाला। इन दोनों के बीच 68 रनों की साझेदारी हुई, लेकिन तभी मिचेल 26 गेंदों में 1 चौके और 2 छक्के से 34 रन बनाकर चलते बने। जबकि अजिंक्य रहाणे भी 30 गेंदों में 5 चौके और दो छक्के से 45 रन ही बना सके। खलील के बाद मुकेश कुमार ने मोर्चा संभाला और लगातार दो गेंदों पर रहाणे व समीर रिजवी (0) को पारी के 14वें ओवर में पवेलियन भेजकर मैच में दिल्ली की पकड़ मजबूत कर दी।

102 रन पर 5 विकेट के बाद रवींद्र जडेजा और इम्पैक्ट प्लेयर शिवम दुबे क्रीज पर बने हुए थे। तभी दुबे 17 गेंदों में एक चौके से 18 रन बनाकर चलते बने और IPL 2024 सीजन में पहली बार CSK के लिए बल्लेबाजी करने महेंद्र सिंह धोनी मैदान में आए तो फैंस ने जी भरकर शोर मचाते हुए उनका स्वागत किया। इसके जवाब में धोनी ने भी पहली गेंद पर चौका लगाकार उनका अभिवादन किया। हालांकि तब CSK को 22 गेंद में 68 रन की दरकार थी। धोनी ने अंत में चेन्नई को जिताने के लिए कुछ शॉट्स लगाए, लेकिन अनहोनी को होनी में तब्दील नहीं कर सके। जिससे चेन्नई की टीम 20 ओवरों में 171 रन ही बना सकी और उसे 20 रन से पहली हार मिली। धोनी अंत तक 16 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्के से 37 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि जडेजा ने भी 21 रनों की नाबाद पारी खेली।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!