Uncategorized
सोशल मीडिया में चल रहे वीडियो और फुटेज के आधार पर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने दर्री टीआई को तत्काल प्रभाव से हटाकर एसपी ऑफिस अटैच किया
सोशल मीडिया में चल रहे वीडियो और फुटेज जिसमें एक व्यक्ति को थाना प्रभारी दर्री के द्वारा मारपीट किए जाने की कथित घटना प्रसारित हो रही है । जिस पर पुलिस अधीक्षक (एसपी) सिद्धार्थ तिवारी ने घटना को गंभीरता से लेते हुए दोषी टीआई को तत्काल प्रभाव से दर्री थाने से हटा दिया है और एसपी ऑफिस से अटैच कर दिया है। मामले की जांच एएसपी उदयभान सिंह चौहान करेंगे।पुलिस अधीक्षक कोरबा ने घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुए उक्त घटना में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रारंभिक जाँच आदेशित कर दी है, तथा थाना प्रभारी दर्री प्रशिक्षु पुलिस उप अधीक्षक अविनाश कँवर को तत्काल प्रभाव से पुलिस अधीक्षक कार्यालय संबद्ध कर दिया गया है ।