Uncategorized
Trending

अवैध तरीके से चैन पुलिंग करने वाले यात्रियों के प्रति रेल प्रशासन हुआ सख्त

झांसी: झाँसी मंडल यात्रियों की सुरक्षा तथा उनको समय से उनके गंतव्य तक पहुचने हेतु दृढ़ संकल्पित है I यात्रियों की सुरक्षा से कोई समझौता किये बिना सभी सम्बंधित व्यवस्थाओं का सख्ती से पालन कराया जा रहा है I इसी क्रम में मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा के दिशानिर्देशन तथा वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त विवेकानंद नारायण के नेतृत्व में रेल सुरक्षा बल द्वारा सघन कार्यवाही करते हुए पिछले सप्ताह 24 मार्च से 30 मार्च के मध्य क रेलवे एक्ट की धारा 141 के अंतर्गत अलार्म चैन पुलिंग के कुल 30 मामले पंजीकृत किये हैं Iसभी को गिरफ्तार कर रेलवे एक्ट की धाराओं के अंतर्गत उचित वैधानिक कार्रवाई की गई।रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है की वह बिना किसी पर्याप्त कारण के अलार्म चैन न खींचे जिससे यात्रियों को असुविधा न हो इसके साथ ही अनावश्यक रूप से चैन खींचने वाले यात्रियों के विरुद्ध भी कानूनी कार्रवाई की जाती है।

रिपोर्टर अंकित साहू

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!