BREAKINGकरियर

बिहान कैंटीन चलाकर स्व सहायता समूह की महिलाएं दे रहीं प्रेरणा, जाने पूरा मामला

हमारे व्हाट्स ऐप से जुड़ने के लिए ज्वाइन करें

https://chat.whatsapp.com/EuI943o3bZlDyRBGpEqWoP

खबर एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे

8982167564

जांजगीर-चांपा के पामगढ आजीविका मिशन बिहान योजना के माध्यम से जनपद पंचायत पामगढ़ मुख्यालय में संचालित बिहान कैंटीन का जायजा लिया ग्रैंड न्यूज़ के रिपोर्टर । इस दौरान महिलाओं से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से महिलाओं को सशक्त बनाने की यह योजना चलाई जा रही है। इससे न केवल महिलाओं को स्वरोजगार मिलेगा वरन परिवार की जरूरतों को भी पूरा कर सकेंगी। इस महिलाओं के द्वारा बनाये गये छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का भी स्वाद चखा। उनके द्वारा बनाये गये व्यंजनों की प्रशंसा करते हुए उनका मनोबल बढ़ाया। पामगढ़ जनपद पंचायत में सरस्वती महिला स्व सहायता समूह पामगढ़ द्वारा बिहान कैंटीन का संचालन किया जा रहा है। बिहान कैंटीन के संचालन से समूह की महिलाओं को एक बेहतर स्वरोजगार मिला। उनके इस कार्य की तारीफ क्षेत्र में हो रही है। उनके इस कार्य की सराहना करते हुए ग्रैंड न्यूज़ रिपोर्टर ने कहा कि गुलगुला भजिया एवं छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का स्वाद भी लिया। कैंटीन का विस्तार करते हुए सरस्वती महिला स्व सहायता समूह की महिलाओं से कहा कि अन्य प्रकार के व्यंजन नमकीन, बिस्कीट, चिप्स भी रखे। समूह की महिला ने बताया कि यहां अंगाकर रोटी बनाया जाता एवं अन्य प्रकार के छत्तीसगढ़ी व्यंजन ऑर्डर पर भी तैयार किये जाते हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!