गुरुग्राम में शुक्रवार सुबह तेज रफ्तार स्पोर्ट्स बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में लोहे की तार से कटकर कंप्यूटर इंजीनियर के शरीर के 2 हिस्से हो गए और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक निजी कंपनी में काम करता था। पूरा मामला हरियाणा के गुरुग्राम का है
आपको बता दें हादसा शुक्रवार सुबह तकरीबन साढ़े 6 बजे DLF फेज 2 थाना इलाके में साइबर सिटी के पास रोड पर हुआ। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को pm के लिए रवाना कर जांच शुरू किया गया है।
मृतक की पहचान राजस्थान के रहने वाले रितुज बेनीवाल (27) के तौर पर हुई है, वह एक कंप्यूटर हार्डवेयर कंपनी में कार्यरत था। रितुज बेनीवाल ने कानपुर IIT से इंजीनियरिंग की है।