Uncategorized

जांजगीर के मनका देवी मंदिर में चोरी करने वाले चार आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

जांजगीर: मनका दाई मंदिर में चोरी करने वाले चार आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, लाखों रूपए की हुई चोरी के मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफ़लता

जांजगीर-चांपा- जिले के खोखरा स्थित माँ मनका दाई मंदिर में हुई चोरी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चोरों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही थी, वहीं जांच पड़ताल के दौरान पुलिस ने उड़ीसा के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।लोगों के आस्था का केंद्र बने खोखरा स्थित मां मनका दाई मंदिर में हुई चोरी की वारदात के बाद मामले में पुलिस लगातार जांच पड़ताल कर रही थी। पुलिस और साइबर के टीम चोरों को पकड़ने लगातार छानबीन कर रही थी।सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला जा रहा था। पुलिस ने सूचना के आधार पर आरोपी मेघु बिसर पिता टिगनू बिसर उम्र 23 वर्ष सा बाँदा थाना बरहागुजा जिला बरगढ़ (उड़ीसा), शिव लाल बेहरा पिता हरि बेहरा उम्र 60 वर्ष निवासी ग्राम सिगिड्‌डी थाना बरपाली जिला बरगढ़ (उड़ीसा), मनोरजन सेठ पित सुशील सेठ उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम कनवर थाना बरपाली जिला बरगढ़ (उड़ीसा) और कीर्ती पंचभया पिता संतोष पद्मम्या उम्र 39 वर्ष निवासी ग्राम तुरा बार्ड क्र 07 घसिया पारा थाना बरगढ़ टाउन जिला बरगढ़ (उड़ीसा) को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। आरोपियों के कब्जे से दान पेटी से चोरी की गई रकम में से 50,700/रु नगद एवं घटना में प्रयुक्त से 02 नग मोटर साइकिल, 04 नग काला नकाब को बरामद किया गया है। प्रकरण के दो अन्य आरोपी फरार है, जिसकी पतासाझी जारी है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!