कोरबा SP ke आदेश पर कुसमुंडा पुलिस द्वारा लगातार डीजल और कबाड़ मे लिप्त अवैध कारोबारियों के विरुद्ध कार्यवाही जारी
कोरबा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी द्वारा क्षेत्र में अवैध डीजल एवं कबाड़ के विरुद्ध सख्त कार्यवाही के संबंध में दिए गए निर्देशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यूबीएस चौहान व नगर पुलिस अधीक्षक रविंद्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी कुसमुंडा द्वारा अपने मातहत कर्मचारियों के साथ डीजल चोरों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई।
इस कड़ी में दिनांक 23 मार्च 2024 को सूचना मिला रात्रि में एसईसीएल कुसमुंडा में पेट्रोलिंग में लगे सुरक्षा प्रभारी के द्वारा सूचना दिया गया कि एसईसीएल कुसमुंडा खदान कोल स्टाफ 25 में डोजर से डीजल चोरी कर कैंपर से भाग रहे हैं की सूचना पर थाना कुसमुंडा के पुलिस स्टाफ के द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घेराबंदी का एसईसीएल के सुरक्षा में लगे कर्मचारियों के साथ कैंपर वाहन क्रमांक सीजी 12 बीके 4163 एवं कैंपर में 08 जरीकेंन में भरा 280 लीटर डीजल मिला, जिसमे दो आरोपियों को रंगे हाथ पकडा गयाआरोपियों के कब्जे से एक कैंपर वाहन कीमती ₹5,00000/ एवं 08 जरीकेंन में भरा 280 लीटर डीजल कीमती 25000 रुपए को जप्त किया गया प्रकरण में चोरी के संबंध में प्राथी कृष्ण प्रसाद सुरक्षाकर्मी प्रभारी एसईसीएल कुसमुंडा के रिपोर्ट पर धारा 379,34 आईपीसी के तहत कार्यवाही किया गया आरोपियों ने अपने मेमोरेंडम कथन में अन्य आरोपियों के साथ घटना घटित करना बताने पर आरोपी जयप्रकाश खरे निवासी बरपाली मोहल्ला गेवरा बस्ती को मामले में गिरफ्तार कर उक्त सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक रूपक शर्मा, सहायक उप निरीक्षक रफीक खान, प्रधान आरक्षक रंजन देवांगन, आरक्षक त्रिलोचन सागर, आरक्षक विष्णु पाटले व आरक्षक विवेक सागर की मुख्य भूमिका रही।