Uncategorized

उरगा थाने में शान्ति समिति की बैठक सम्पन्न, बदमाशी करने वालों को पुलिस ने दी चेतावनी, आचार संहिता में शांतिपूर्वक त्यौहार मनाने की अपील।

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर थाना उरगा में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। नवपदस्थ थाना प्रभारी कृष्ण कुमार वर्मा ने थाना क्षेत्र अन्तर्गत आने वाले समस्त ग्रामों के जनप्रतिनिधियों, वरिष्ठ नागरिक, ग्राम कोटवार, पत्रकारों एवं कई डीजे संचालकों की उपस्थिति में होली एवं रमजान त्यौहार मनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए है। थाना प्रभारी श्री वर्मा ने कहा कि होली में हुड़दंगी और शरारती तत्वों पर विशेष निगरानी रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि वाहनों को रोककर जबरदस्ती चंदा वसूली करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। होली और रमजान शांतिपूर्वक मनाने के लिए जनता का सहयोग अपेक्षित है। संवेदनशील एवं अति संवेदनशील गांवों में पुलिस की विशेष निगरानी रहेगी। गुंडा बदमाशों की भी निगरानी की जायेगी। उन्होंने ये भी बताया कि उरगा थाने में 3 पेट्रोलिंग पार्टी लगातार रात को गस्त करेगी जिससे रात के 12 बजे के बाद बेवजह घूमने वालों के खिलाफ़ कार्यवाही की जाएगी। उपद्रवी तत्वों के ख़िलाफ़ थाने में शिकायत प्राप्त होने पर त्वरित और कड़ी कार्यवाही के निर्देश प्राप्त है। उन्होंने में कहा कि शान्ति और प्रेमपूर्वक ढंग से त्यौहार मनाकर आपसी भाई चारे की मिशाल देना चाहिए जिससे पुलिस कार्यवाही से बचा जा सके।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!