*भारतीय मानवाधिकार सहकार द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को दी होली की शुभकामनाएं*
*लोकेशन कन्नौद*
*शुक्रवार-भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट के देवास जिला के पदाधिकारीयौ द्वारा कन्नौद के वरिष्ठ अधिकारियों के कार्यालयौ में जाकर एवं उनसे मिलकर गुलाल और फूलों का गुलदस्ता देकर होली की शुभकामनाएं दी*, *इनमेंअनुविभागीय अधिकारी कार्यालय,एडिशनल एसपी महोदय,B.M.O. सिविल अस्पताल , महिला और बाल विकास विभाग अधिकारी से मिले एवं संगठन का परिचय देकर संगठन के कार्य करने की रीति नीति से अवगत कराया, एवं बीएमओ सर से मिलकर सतवास हॉस्पिटल में जो समस्या और कमियां है, उनके बारे में चर्चा करी ,डॉक्टर साहब ने आश्वासन दिया कि आपने जो सतवास हॉस्पिटल के लिए सुझाव दिए हैं, उनके ऊपर हम अमल करेंगे ,ईस दौरान प्रदेश संगठन मंत्री मोहन गुर्जर, जिला अध्यक्ष विनोद जाट फडोलिया, डॉक्टर सुनील जलाँद्रे, लाखन सिंह राठौड़, सचिन टांडी, आदर्श शुक्ला, सुमेर सिंह दरबार, ओमप्रकाश टांडी, ज्योति वाघमोडे, पार्वती पवार, सुरेश साहू, निर्मला साहू,रीना खंडेलवाल, सतीश खंडेलवाल, अनीता जाट उपस्थित रहे।*