Uncategorized
ODF+(mission life)कोरबा जिले में चल रहा सतत् जागरूकता कार्यक्रम
कोरबा: ODF+ एवं मिशन लाइफ पर चलाये जा रहे जगरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र के जिला अधिकारी श्री शुभजीत डे के नेतृत्व में राष्ट्रीय स्वयंसेवक सेवक रामावतार द्वारा दिनाँक :20-03 -2024 को ब्लॉक करतला के ग्राम नवापारा, रोगदा, में युवाओं को पर्यावरण मितान बनाया गया तथा युवाओ के साथ मिलकर ग्राम के बस्ती व सार्वजनिक स्थलों पर पोस्टर चस्पा किया गया साथ ही साथ ग्राम वासियो को ODF+ एवं मिशन लाइफ के विषय पर जगरूक किया गया इसके अतिरिक्त ग्राम रोगदा के सरपंच श्री गुरुवार कंवर जी को “युवा गोठ” पर विषयीत बूकलेट प्रदान की गयी तथा इस विषय पर चर्चा की गयी|