*होलिका दहन पर विशेष ( पंडित राजेंद्र शास्त्री बिचकुआ वाले गोकुलधाम सतवास)*
*रिपोर्टर आनंद योगी*
सतवास- होलिका दहन फागुन सुदी पूर्णिमा रविवार दिनांक 24 3.2024 रविवार समय (भद्र उपरांत )मध्य रात्रि 11:00 बजे 30 मिनट के बाद शुभ है! धुलेंडी दिनांक 25 3.2024 सोमवार शीतला पूजन चेत्रवदि 7 सप्तमी सोमवार दिनांक 1 .4.2024 को पूजन करना- समय सुबह 6:00 से 7:30 तक शुभ है एवं 9:30 से 10:30 तक शुभ है ! रंगपंचमी चैत्रकृष्ण पक्ष शनिवार, दिनांक 30 .3.2024 गणगौर सौभाग्य सुंदरी व्रत चैत्र शुक्ल पक्ष 3 तीज गुरुवार दिनांक 11 .4 2024 को करना! यह त्यौहार एवं व्रत निर्णय सागर पंचांग एवं उज्जैन पंचांग के अनुसार ज्योतिष के अनुसार है ! ग्रह विवरण – इस वर्ष भारत देश को छोड़कर अन्य भूमंडल पर सूर्य एवं चंद्र ग्रहण रहेगा! इसके अतिरिक्त संवत 2080 फागुन शुक्ल पूर्णिमा सोमवार दिनांक 25 मार्च 2024 को माघ ( उपछाया) चंद्र ग्रहण रहेगा! जो भारत में अदृश्य रहेगा !भारत में एवं मध्य प्रदेश में यह ग्रहण दिखाई नहीं देगा! यह यहां सूतक, स्नान दान पुण्य का कोई महत्व नहीं है !कृपया ध्यान दें- टीवी मोबाइल पर गलत जानकारी से भ्रमित ना हो ! भारत में यह ग्रहण दिखाई नहीं होने के कारण किसी भी राशि पर कोई प्रभाव नहीं रहेगा!