सीएम डैशबोर्ड पर रैंकिंग में फिसड्डी बेसिक शिक्षा विभाग, एनआरएलएम विभाग की सीडीओ ने लगाई क्लास
झांसी: आज विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड से संबंधित अधिकारियो के साथ बैठक आयोजित हुई। कम अंक प्राप्त करने वाले एवं निचले स्तर पर रैंक पाने वाले अधिकारियों की क्लास लगाई और रैंकिंग में सुधार लाए जाने के निर्देश दिए। सीडीओ ने मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के अंतर्गत राजस्व संबंधित एवं विकास कार्यों से संबंधित प्रपत्रों की समीक्षा करते हुए रैंकिंग में फिसड्डी विभागीय अधिकारियों को फटकारते हुए रैंकिंग में सुधार लाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने विभागीय प्रपत्रों का संवेदनशील होकर अध्ययन करना सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त विभागीय पोर्टल पर सूचनाओं को अपलोड करने से पूर्व सत्यापन अवश्य कर लें। यदि रैंकिंग में सुधार नहीं होता है तो आप कि जवाबदेही तय की जाएगी। बैठक में सीएम डैशबोर्ड पर मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद ने विभागवार यथा- अवस्थापना औद्योगिक विकास,खाद्य एवं औषधि प्रशासन,लोक शिकायत स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन राजस्व से संबंधित, ग्राम्य विकास, डूडा, पंचायती राज, समाज कल्याण, नगर विकास गरीबी उन्मूलन, पशुपालन, महिला बाल विकास, शिक्षा, सहकारिता, विधुत , श्रम एवं सेवायोजन सहित विकास से संबंधित समस्त विभागों की समीक्षा करते हुए विभागीय रैंकिंग में सुधार लाए जाने के लिए योजनाओं की सही जानकारी विभागीय पोर्टल पर अपलोड करने के दिए निर्देश। उन्होंने कहा कि समस्त अधिकारियों को प्रपत्रों की संपूर्ण जानकारी होना अनिवार्य है। उन्होंने पोर्टल का निरंतर अध्ययन करने के निर्देश देते हुए कहा कि जहां कहीं कोई समस्या है तो तत्काल जानकारी दें ताकि समस्या को दूर किया जा सके। समस्या की जानकारी न देने वाले विभागीय अधिकारी के विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। मुख्य विकास अधिकारी ने मुख्यमंत्री डैश बोर्ड जिला अनुश्रवण पुस्तिका की समीक्षा करते हुए बेसिक शिक्षा विभाग के प्रपत्र निपुण परीक्षा आंकलन में रैंकिंग बेहद खराब होने पर नाराजगी व्यक्त की उन्होंने इसके अतिरिक्त मध्याह्न भोजन एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति में भी रैंक संतोषजनक न होने पर जल्द से जल्द सुधार लाए जाने के निर्देश दिए अन्यथा कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा के दौरान उन्होंने विभिन्न विभागीय अधिकारियों के शिथिल पर्यवेक्षण एवं असंतोषजनक प्रगति पर सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए जीएसटी,डूडा,डीसी एनआरएलएम, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को फटकारते हुए योजनांतर्गत जल्द से जल्द सीएम डैशबोर्ड पर रैंकिंग में सुधार लाए जाने के निर्देश दिए। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सीएम डैशबोर्ड पर जनपद की रैकिंग में सुधार लाये जाने हेतु समस्त विभागीय अधिकारियो को निर्देशित किया कि विभाग को योजना के अनुसार जो भी लक्ष्य प्राप्त हुये है उनको गंभीरता से लेते हुये कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी कार्य में कहीं कोई समस्या है तो उसकी जानकारी तत्काल उपलब्ध कराएं ताकि समस्या को दूर किया जा सके जिससे योजना की रैंकिंग में सुधार हो। उन्होने कहा कि सीएम डैशबोर्ड पोर्टल पर डाटा मिलान करते हुये अपने विभागीय पोर्टल पर विभागीय अधिकारी के निर्देशन में अपडेट करना सुनिश्चित किया जाये। कार्मिक विभाग के शासनादेश अंतर्गत विभाग की विशेष कार्य प्रकृति के अनुसार 25 अंक सीएम डैशबोर्ड पर संबंधित अधिकारी के प्रदर्शन के अनुसार आगणित किए जाएंगे जिसका प्रयोग मैरिट बेस्ट ऑनलाइन स्थानांतरण में किया जाएगा। विकास भवन सभागार में आयोजित बैठक में सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने बेहद असंतोष जनक प्रगति होने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की,उन्होंने जीएसटी में राजस्व लक्ष्य की सापेक्ष कम वसूली एवम संतोषजनक प्रवर्तन कार्रवाई न होने पर फटकार लगाई। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारी से जारी आरसी के सापेक्ष वसूली की जानकारी ली अधिकारी द्वारा संतोषजनक उत्तर न देने पर नाराजगी व्यक्त की। पीएम पोषण विद्यालय निरीक्षक की समीक्षा करते हुए समस्त नोडल अधिकारी जिन्हें विद्यालय निरीक्षक का दायित्व दिया गया था सभी को चेतावनी निर्गत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी को निरीक्षण के दौरान क्या कार्यवाही की जानी है कि भी जानकारी दी जाए। विकास भवन सभागार में सीएम डैशबोर्ड पर जनपद के विभिन्न विभागों की योजना अंतर्गत प्रगति की समीक्षा करते हुए सीडीओ ने कहा कि समस्त विभागीय अधिकारी जो नोडल अधिकारी भी हैं अपने माह के लक्ष्य के दृष्टिगत कार्य करते हुए डाटा डैशबोर्ड पर अपलोड किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि शासन की लाभार्थीपरक योजनाओं में कोई भी आवेदन लंबित न रहे समस्त प्राप्त आवेदनों का समय से निस्तारण किया जाए। बैठक में उन्होंने अपना मंतव्य स्पष्ट करते हुए कहा कि विभागीय अधिकारी सीएम डैशबोर्ड पोर्टल को नियमित देखना सुनिश्चित करें ताकि योजना अंतर्गत प्रगति में सुधार लाया जा सके। इसके अतिरिक्त उन्होंने निर्देशित किया की रैंकिंग में सुधार ले जाने के दृष्टिगत किए जा रहे कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूर्ण करना सुनिश्चित किया जाए।बैठक में कृषि रक्षा विभाग में डीबीटी के माध्यम से बीज,कृषि रसायन वितरण में प्रगति होने पर संतोष जाहिर किया। आवास योजना ग्रामीण, मनरेगा, दिव्यांग पेंशन, 15वां वित्त आयोग व्यक्तिगत शौचालय आदि विभागों की डैशबोर्ड पर अपलोड किए गए कार्यो की समीक्षा की और निर्देश दिए की अपलोड किया जाने वाला डाटा नोडल अधिकारी स्वयं अपने निर्देशन पर अपलोड कराया जाना सुनिश्चित करें। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुधाकर पांडेय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन ए के सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वरुण कुमार पांडेय, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे अशोक कुमार सिंह, सचिव झाँसी विकास प्राधिकरण उपमा पाण्डेय, बीएसए नीलम यादव,पीडी डीआरडीए राजेश कुमार, डीपीआरओ जे आर गौतम सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी व विभिन्न कार्यदाई संस्थाओं के प्रोजेक्ट मैनेजर मौजूद रहे।
रिपोर्टर अंकित साहू