Uncategorized

सट्टे के खिलाफ बिलासपुर पुलिस का ऑपरेशन प्रहार

लाइव क्रिकेट मैच में ऑन-स्पॉट सट्टा खेलने-खेलाने वाले 5 युवकों को सरकण्डा पुलिस ने दबोचा**11,100 रुपए नगद हुए जब्त* दिनांक 13/03/24 को मीडिया पोर्टल्स एवं सोशल मीडिया के माध्यम से यह बात संज्ञान में आयी कि कुछ युवकों द्वारा क्रिकेट मैच में लाइव दांव लगाकर सट्टा खेला और खेलाया जा रहा है। इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री रजनेश सिंह (भापुसे) के निर्देश पर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री उमेश कश्यप तथा नगर पुलिस अधीक्षक (कोतवाली) श्रीमती पूजा कुमार के मार्गदर्शन में टीम गठित कर दर्शकों के बीच जाकर सूचना की तस्दीक की। सूचना की पुष्टि होने पर क्रिकेट में सट्टे का दांव लगा रहे 5 युवकों को धर दबोचा। युवकों के कब्जे से 11,100 रुपए नगद, 1 सट्टा पट्टी और 1 डॉट पेन बरामद किया गया। पांचों युवकों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम, 2022 की संगत धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर पाँचो आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष न्यायिक रिमांड हेतु पेश किया गया हैं

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!