प्रवर्तन एजेंसियों की बैठक संपन्न
मध्यप्रदेश धार,कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी प्रियंक मिश्रा के निर्देश पर लोकसभा निर्वाचन 2024 के परिप्रेक्ष्य में प्रवर्तन एजेंसियों की बैठक सहायक कलेक्टर विशाल धाकड़ की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित की गई। बैठक में प्रवर्तन एजेंसियों के दायित्व को समन्वय से निर्वहन करने के निर्देश दिए गए। साथ ही विभिन्न एजेंसियों के मध्य व्यय अनुवीक्षण से संबंधित सूचनाओं के मुक्त प्रवाह एवं आदान प्रदान होने पर संबंधित विधि प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा तुरन्त कार्यवाही किये जाने हेतु कहां गया है। इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर्स गजेंद्र उज्जैनकर एवं श्री कामदार द्वारा पीपीटी के माध्यम से प्रवर्तन एजेंसियों के दायित्वों को विस्तार से अवगत कराया गया ।
बैठक में जिला कोषालय अधिकारी मानसिंह डामोर सहित वन विभाग, आयकर, सहायक आयुक्त आबकारी, वाणिज्यिक कर अधिकारी (GST) धार/पीथमपुर, जिला प्रबंधक अग्रणी बैंक (LDM), अतिरिक्त क्षैत्रीय परिवहन विभाग के अधिकारीगण मौजूद थे।