Uncategorized
कोंडागांव जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती मधुलिका तिवारी का हुआ तबादला, आदित्य चांडक होंगे जिले के नए जिला शिक्षा अधिकारी
कोंडागांव 3 मार्च 2024/ कोंडागांव जिले से एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है जहां प्रशासनिक फेरबदल के तहत जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती मधुलिका तिवारी का तबादला कर दिया गया है। मिली जानकारी अनुसार छत्तीसगढ़ में 13 मार्च को प्रशासनिक फेरबदल के तहत 44 जिलों के शिक्षा अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। आपको बात दें जारी आदेश अनुसार कोंडागांव जिले के नए जिला शिक्षा अधिकारी के रूप में आदित्य चांडक प्राचार्य स्वामी आत्मानंद शहीद स्मारक शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय फाफाडीह रायपुर को नियुक्त किया गया है। वहीं श्रीमती मधुलिका तिवारी को प्रतिनियुक्ति के तहत प्राचार्य के रूप में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान अछोटी विकासखंड धमधा, जिला दुर्ग भेजा गया है।