होली एवम लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सिटी कोतवाली में आयोजित हुई गोष्ठी का आयोजन
कोंडागांव 13 मार्च 2024/ कोंडागांव सिटी कोतवाली में उप निरीक्षक गुलाब सिंह टंडन के द्वारा लोकसभा चुनाव एवम होली पर्व के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से कोतवाली कर्मचारीयों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया।
उप निरीक्षक गुलाब सिंह टंडन ने कोतवाली कर्मचारियों को लोकसभा चुनाव हेतु आदर्श आचार संहिता के दौरान स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी निर्वाचन के उद्देश्य को पूर्ण करने के लिए पूरी सतर्कता और सजगता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए है। वहीं किसी भी धर्म, समुदाय अथवा पार्टी के दबाव में आकर किसी भी तरह की अनुचित कार्य नहीं करने की हिदायत भी दी। कोतवाली कर्मचारियों को किस तरह से अपना कार्य करना है इस बारे में भी विभिन्न जानकारी एवं समझाइस दी गई है। वहीं आगामी पर्व होली को लेकर सावधानी, शक्ति, सतर्कता और शालीनता से कार्य करने के निर्देश दिए। इस दौरान कोतवाली के सहायक उप निरीक्षक, प्रधान आरक्षक तथा महिला एवम पुरुष आरक्षक उपस्थित थे।