छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री को सौंपा ज्ञापन
कोंडागांव 13 मार्च 2024/ छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला कोण्डागांव ने मुख्यमंत्री माननीय विष्णुदेव साय एवं शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को कोण्डागांव प्रवास के दौरान शिक्षक एलबी संवर्ग के समस्याओं के संदर्भ में जिलाध्यक्ष ऋषिदेव सिंह ने नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। विदित हो की छत्तीसगढ़ में शिक्षक एलबी संवर्ग के लिए वर्तमान शिक्षा विभाग के द्वारा 1998 से 2018 के मध्य 20 वर्ष की सेवा शून्य घोषित कर 2018 से सेवा गणना कर शासकीय लाभ प्रदान करने का प्रावधान किए जाने के विरोध में शिक्षक एलबी अपनी भविष्य की चिंता करते हुए शिक्षक एलबी के हितार्थ मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री को ज्ञापन सौंपते हुए प्रथम नियुक्ति तिथि के आधार पर सेवा की गणना कर 20 वर्ष में पूर्ण पेंशन प्रदान करने, छत्तीसगढ़ में पेंशन की पात्रता 30 वर्ष के सेवा के स्थान पर केंद्र, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड की तरह 20 वर्ष करने, पूर्व सेवा के आधार पर क्रमोन्नत वेतनमान एवं सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर करने, केंद्र के समान 8% महंगाई भत्ता देय तिथि से एवं लंबित एरियर्स का जीपीएफ खाता में समायोजन करने, प्राचार्य, व्याख्याता, शिक्षक, प्रधान पाठक प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला में पदोन्नति करने और उत्तर प्रदेश की तरह छत्तीसगढ़ में भी कर्मचारियों को कैशलेस इलाज की सुविधा प्रदान करने संबंधी मांग पत्र सौंपा।
ज्ञापन सौंपते समय छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिलाध्यक्ष ऋषिदेव सिंह, जिला सचिव संजय कुमार राठौर, जिला उपाध्यक्ष नरेश सिंह ठाकुर, आईटीसेल अशोक साहू, ब्लॉक अध्यक्ष मन्नाराम नेताम, शिवकुमार तिवारी, रामगोपाल सिंह, अनुप विश्वास आदि उपस्थित रहे।