*कलेक्टर श्री गुप्ता की अध्यक्षता में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति बैठक संपन्न*
*हितग्राहीमूलक योजनाओं में सभी पात्र हितग्राहियों को ऋण स्वीकृत करें – कलेक्टर श्री गुप्ता*
देवास 12 मार्च 2024/ कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता की अध्यक्षता में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति बैठक कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित हुई। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हिमांशु प्रजापति, एलडीओ आरबीआई श्रीमती रोशनी हजेला, महाप्रबंधक उद्योग श्री मंगल रेकवाल, डीपीएम सुश्री शीला शुक्ला, डीडीएम नाबार्ड श्री ओजस्वी दीक्षित सहित अन्य विभागीय अधिकारी, आरसेटी निदेशक तथा जिले की सभी बैंकों के समन्वयक उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर श्री गुप्ता ने शासन की हितग्राहीमूलक ऋण योजनाओं की समीक्षा कर योजनाओं में सभी पात्र हितग्राहियों को ऋण स्वीकृत करने के निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर श्री गुप्ता ने प्रधानमंत्री सृजन कार्यक्रम, उद्यम क्रांति योजना, प्रधानमंत्री स्व निधि योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, स्टैंड अप इंडिया, पीएएमएफएमई, मछली पालन, डेरी पशुपालन योजना, संत रविदास स्वरोजगार योजना, डॉ. भीमराव अंबेडकर आर्थिक कल्याण योजना भगवान बिरसा मुंडा स्वरोजगार योजना, टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना एवं आजीविका मिशन स्वयं सहायता समूह सहित अन्य विभिन्न योजनाओं की समीक्षा कर जानकारी ली।
बैठक में आरबीआई एलडीओ श्रीमती रोशनी के द्वारा सभी शासकीय योजनाओं व वित्तीय साक्षरता पर प्रकाश डाला गया। साथ ही सभी ऋण लक्ष्यों प्राप्त करने को कहा, अग्रणी जिला प्रबंधक श्री एहसान अहमद ने सभी सरकारी योजनाओं के लक्ष्यों को पूर्ण कर खाताधारकों को जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना का लाभ प्रदान किये जाने को कहा है।