*बागली विधायक ने किया सीमेंट कांक्रीट रोड भूमि पूजन*
*रिपोर्टर आनंद योगी*
सतवास- नगर सतवास में नगर के विकास कार्यों को लेकर बागली विधायक मुरली भंवरा ने वार्ड क्रमांक 6 और 8 में विशेष निधि के अंतर्गत सीमेंट कांक्रीट रोड निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया! बागली विधायक ने बागली से अधिक महत्वता सतवास क्षेत्र के व्यापारियों एवं भाजपा पर पदस्थ पदाधिकारी को दी! बागली विधायक ने अपने स्पष्ट शब्दों में कहा कि नगर के विकास कार्यों में पार्षद का महत्वपूर्ण योगदान होता है !पार्टी कोई भी हो पर नगर के विकास कार्यों के लिए सभी को आगे आना चाहिए !बागली विधायक भंवरा ने अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित सभी पार्षदों में सामंजस बनाकर नगर के विकास के लिए कार्य करने की बात कही – नगर सतवास को सभी क्षेत्रों में बहुमूल्य प्राथमिकता देकर आने वाले समय में भी बड़ी से बड़ी सौगात देने की बात कही! विधायक ने नगर के विकास कार्यों को लेकर विशेष तौर पर सतवास को लेकर नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से भी मिलने की बात कही! भूमि पूजन में भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष गोपीकृष्ण व्यास, क्षेत्र के लोकप्रिय बागली विधायक मुरली भंवरा, नगर पंचायत अध्यक्ष बलजीत कौर सतनाम सिंह बग्गा, उपाध्यक्ष सुमित पलासिया ( कांग्रेस) , पूर्व नगर अध्यक्ष एवं पार्षद सत्यनारायण नोगजा, भाजपा नगर अध्यक्ष रमेश जायसवाल, पूर्व विधायक प्रतिनिधि अंकित जायसवाल, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष लालू नागोरी, पार्षद दामू राठौर, समाजसेवी गौरव बालदी, नितिन राव मराठा, सत्यनारायण जानी आदि भाजपा नेता मौजूद रहे! मंच संचालन भाजपा नेता पार्षद जगदीश राठौर ने किया!
नगर परिषद प्रशासन राजस्व विभाग मुख्य अधिकारी बंटू जोशी, सहायक मुकेश मालाकार, फकरु पठान, राजेश मालाकार नारायण व्यास सभी प्रशासनिक कर्मचारी स्थल पर मौजूद रहे!