*विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जिला कार्यकारिणी में जाणी शामिल*
*रिपोर्टर आनंद योगी*
*सतवास- जिला देवास की विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के जिला कार्यकारिणी में सत्यनारायण जाणी को जिला सुरक्षा प्रमुख का दायित्व सोपा गया! पूर्व से ही सत्यनारायण जाणी विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के साथ जुड़कर कार्य कर रहे हैं! जाणी का कहना है कि- संगठन ने जो विश्वास मुझ पर जताया हैं उस पर मैं खरा उतारूंगा ,संगठन के कार्यों के लिए हमेशा आगे रहूंगा! सत्यनारायण जाणी को जिला कार्यकारिणी में शामिल होने पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के जिला अध्यक्ष रामविलास जाट, जिला उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम परमार , जिला मंत्री कान्हा जिनोदिया , जिला संयोजक लालू राव मराठा ,पंडित संतोष बैरागी,प्रखंड अध्यक्ष सोनू सिंगनाथ , प्रकाश राठौर , रोहित कराड़िया, मुकेश राठौर , पंडित बैरागी सभी लोगों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है!*