Uncategorized
Trending

मण्डलायुक्त के निर्देश पर संयुक्त कृषि निदेशक ने किया भूमि संरक्षण प्रशिक्षण केन्द्र का निरीक्षण

झांसी: आज मण्डलायुक्त के निर्देश पर डा एलवी यादव संयुक्त कृषि निदेशक झाँसी मण्डल, झॉसी द्वारा केन्द्राध्यक्ष भूमि संरक्षण प्रशिक्षण केन्द्र मऊरानीपुर कार्यालय का एवं केम्पस स्थित बीज विधायन संयन्त्र तथा राजकीय कृषि भूमि संरक्षण प्रशिक्षण प्रक्षेत्र मऊरानीपुर का औचक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के समय डिंपल केन केन्द्राध्यक्ष मऊरानीपुर तथा प्रभारी प्रक्षेत्र वृजराजमीण, प्राविधिक सहायक ग्रुप-बी, रेनू चतुर्थ श्रेणी तथा अजय प्रताप सिंह बीज विधायन संयत्र प्रभारी सुनील कुमार, अवर अभियंता उपस्थिति मिले। राजकीय कृषि भूमि संरक्षण प्रशिक्षण प्रक्षेत्र के निरीक्षण के दौरान पर बोयी गयी चना प्रजाति जीएनजी-2171 ब्रीडर, एवं अरहर प्रजाति राजेन्द्र ब्रीडर की फसलें 5.00-5.00 हैक्टेयर में बोयी पायी गयी। चना एवं अरहर की फसलों में किसी प्रकार की क्षति नहीं पायी गयी परंतु मौके पर फसल कीटग्रस्त पायी गयी। संयुक्त कृषि निदेशक ने प्रक्षेत्र प्रभारी बृजराज मीणा को निर्देशित किया कि फसल की निगरानी निरन्तर करते रहे ताकि फसलों के उत्पादन में किसी प्रकार का विपरीत प्रभाव पड़ सकें । प्रक्षेत्र पर बोयी गयी अरहर एव चना की फसलों में बेमोसम वर्षा से भी किसी प्रकार की क्षति नहीं हुयी है।संयुक्त कृषि निदेशक ने प्रक्षेत्र में बोई गई अरहर की फसल का मौके पर सत्यापन किया और उत्पादन और उत्पादकता की जानकारी ली।इस अवसर पर डिंपल केन केंद्राध्यक्ष मऊरानीपुर ने भूमि संरक्षण प्रशिक्षण केन्द्र की विस्तृत जानकारी देते हुए कैम्पस में स्थित बीज विधायन संयंत्र का भ्रमण कराया और किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी।

रिपोर्टर अंकित साहू

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!