*मरीजों एवं परिजनों को मिले शीतल जल,,,,विधायक शर्मा*
विधायक शर्मा ने फीता काटकर वाटर फिल्टर का किया शुभारंभ
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण
खातेगांव। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खातेगांव में विधायक शर्मा ने जीयाजी परिवार द्वारा 100 लीटर क्षमता का वाटर फिल्टर का फीता काटकर शुभारंभ किया। जानकारी देते हुए जियाजी परिवार के कैलाश साधु ने बताया कि माता जी रेवा बाई साधु की स्मृति में आज उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खातेगांव में मरीजों एवं उनके साथ पहुंचने वाले परिजनों को गर्मी के इस मौसम में शीतल जल मिले इसी मंशा के लिए यह वाटर फिल्टर परिसर में लगाया गया है, जहां 24 घंटे आमजन को शीतल जल उपलब्ध होगा । एक साधे समारोह में विधायक आशीष शर्मा, नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष पूर्व रामनारायण साहू, पार्षद प्रतिनिधि मुकेश गिरी ,डॉक्टर लेखराज, डॉक्टर आशुतोष व्यास, रोगी कल्याण समिति के सदस्य श्रमजीवी पत्रकार संघ के कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप साहू, संतोष पाटीदार, राजेश सोलंकी ,कैलाश साधु, सहित गणमान्य जन उपस्थिति थे।
*हर समय साफ स्वच्छ रहना चाहिए कक्ष*
रविवार को विधायक आशीष शर्मा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के विभिन्न कक्षाओं में पहुंचकर निरीक्षण किया और मरीज से वार्ड में पहुंचकर चर्चाएं की, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कक्ष में आज तीन डिलीवरी वाली माता से मिलकर उनके हाल-चाल जाने जहां विधायक शर्मा ने महिलाओं से बातचीत की तीन महिलाओं को पुत्र रत्न होने पर विधायक शर्मा ने नेक देते हुए उन्हें बधाई दी एवं अस्पताल स्टाफ को स्पष्ट निर्देश दिए की परिसर के अंदर किसी भी प्रकार की गंदगी एवं इस्माइल नहीं आना चाहिए इसी प्रकार साफ स्वच्छ कक्ष रहना चाहिए । एक डिलीवरी के पश्चात कक्ष में महिला से बातचीत करते हुए विधायक शर्मा ने कक्ष में पड़ा कचरा देखकर वहां कार्य करने वाली सफाई कर्मी से तुरंत सफाई की बात कही और कहा कि कक्ष में अनेक बार पोछा लगना चाहिए जिससे कक्ष साफ और स्वच्छ रहे ।विधायक शर्मा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के साथ ही एन आर सी कक्ष में भी पहुंच कर निरीक्षण किया। चिकित्सकों के साथ बैठकर विभिन्न विषयों पर चर्चा भी की और अस्पताल में इमरजेंसी के संबंध में विचार विमर्श कर डॉक्टरों को परामर्श दिया ।