BREAKING

*विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जिला अध्यक्ष बने रामविलास जाट*

*सतवास:* विश्व हिंदू परिषद द्वारा दो दिवसीय प्रांतीय बैठक संपन्न हुई जिसमें प्रांतीय मंत्री विनोद कुमार शर्मा, प्रांत संगठन मंत्री नंददास जी दंडोतिया, संगठन मंत्री राजेश भार्गव एवं केंद्रीय मंत्री विनायक राव एवम् प्रांत सेवा प्रमुख गिरधारी कुमावत उपस्थित रहे ।
जिसमें रामविलास जी जाट को नवीन दायित्व जिला अध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया व जिला कार्यकारिणी में जिला मंत्री कान्हा जिनोदिया, जिला सहयोजक लालू राव मराठा , जिला सुरक्षा प्रमुख सत्यनारायण जाणी, जिला कोषाध्यक्ष रोहित दुबे, जिला गोरक्षा प्रमुख गिरधारी कुमावत की जिम्मेदारी दी गई  एवम् बाकी पूरी जिला टीम को अथावत रखा गया है।
जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलने पर रामविलास जाट द्वारा कहा कि क्षेत्र में हर स्तर तक विश्व हिंदू परिषद का संगठन तैयार करने के लिए पूरी तरह से तत्पर है और आने वाले दिनों में गांव गांव में भी विश्व हिंदू परिषद का भगवा लहराएगा यही नहीं हिंदुत्व की रक्षा करने के लिए जो भी मुझे करना पड़ेगा उसके लिए पीछे नहीं हटूंगा।
जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलने पर स्थानीय विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। रामविलास जाट ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद में आस्था रखने वाले लोगों के साथ मिलकर संगठन को मजबूत करने का प्रयास करूंगा ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!