Uncategorized

*देवास जिले के ग्राम मनासा के  386 परिवरो को जल जीवन मिशन में घर-घर नल से मिल रहा है जल*

     देवास 09 मार्च 2024/ देवास जिला अब ग्राम-ग्राम में स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता में आत्मनिर्भर होने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा गॉवों में जल जीवन मिशन के सफल क्रियान्वयन से ग्रामीण परिवारों की जिंदगी में बदलाव नजर आने लगा है। जिले में स्वच्छ एवं सुलभ पेयजल आपूर्ति से घर बैठे उपलब्ध होने से कई सारी समस्याओं का समाधान हो रहा है। देवास जिले के विकासखण्ड सोनकच्छ के ग्राम मनासा में भी घर घर नल से दिया जा रहा है । ग्राम मनासा  में  कुल 1406 जनसँख्यनिवास करती है।  ग्राम में 386 परिवार है जिन्हे शुद्ध पानी मिल रहा है । ग्राम पंचायत में लागत 1 करोड़ 1 लाख 30 हजार रुपये की लागत से उच्चस्तरीय टंकी का निर्माण किया गया है , जिसमे 75 हजार लीटर पानी भरने की क्षमता है । इसके साथ ही सम्पवेल बना है जिसकी क्षमता 20 हजार लीटर है। पूरे ग्राम मे 3500 मीटर जल वितरण नलिकाओं को बिछाया गया । अब यह ग्राम स्वच्छ पेय जल की आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर हो गया है ।
    ग्राम  श्री जितेंद्र गिरी गोस्वामी ने बताया कि पहले गांवो मे पानी का बहु संकट होता था । महिलाए के साथ बच्चे भी बर्तन लेकर खेतो मे बने कुओं पर पानी भरने जाते थे , जिससे बच्चों की पढाई भी प्रभावित होती थी । बिजली नही होने पर दिनभर पानी की व्यवस्था नहीं हो पाती थी । परंतु बहुत से निर्धन परिवार ऐसे थे जिनके पास परिवहन का कोई भी साधन नही था गर्मी कुए भी सूख जाते थे । ऐसे मे गावों के लोगों को आसपास के गावों व स्त्रोतों पर निर्भर होना पड़ता था । पानी के इंतजाम के लिए पहले समय बर्बाद होता था । पहले दिनभर पानी का संघर्ष होता था परंतु केंद्र एवं मध्य प्रदेश शासन की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के आने से ग्राम में प्रतिदिन नल से जल आता है। ऐसे में महिलाओं के घरेलू एंव अन्य कार्य प्रभावित नही होते हैं। ग्रामवासी पानी की समस्या के समाधान के लिए  प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को धन्यवाद दे रहे हैं ।
    ग्राम की अनीता बाई बताती है की पानी के संकट से मुक्त हो गये है । जल जीवन मिशन के तहत मनासा के परिवारों को शुद्ध पानी मिल रहा है । शुद्ध जल से बीमारियों से भी बचाव हो रहा है आगामी समय में जल कर भी लिया जाएगा। जिससे कि योजना का सफल क्रियान्वयन किया जा सके ।
         सहायक यंत्री उपखंड देवास श्री विजय सिंह रावत ने बताया कि जल से जीवन बनने की यह कहानी ग्रामीणों के पूर्ण सहयोग से संभव हो पाई है। योजना का संचालन भी सफलतापूर्वक किया जा रहा है। नलजल योजना के क्रियान्वयन के लिए ग्राम कार्य योजना एवं ग्राम जल एंव स्वच्छता तदर्थ समिति का गठन किया गया है । अब हर घर तक पानी पहुच रहा है। पेयजल उपसमिति बनाई गई है, जिसमे में 12 सदस्य है , इस समिति की महिला सदस्य पानी सप्लाय के सिस्टम के साथ ही अन्य जिम्मेदारीया संभालती है । साथ ही  जल परीक्षण भी करती है ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!