अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर उम्मीद सामाजिक संस्था ने फरसगांव की स्वच्छता दीदियों का किया सम्मान
शिवलिंग दर्शन हेतु गोबरहीन शिव धाम का कराया यात्रा
कोंडागांव 8 मार्च 2024/फरसगांव – उम्मीद समाजिक संस्था ने 08 मार्च अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर नगर पंचायत फरसगांव की महिला सफाई कर्मी और स्वच्छता दीदियों का स्थानीय रेस्ट हाउस में शॉल श्रीफल से सम्मानित किया है। सम्मान पश्चात महाशिवरात्रि पर्व के पावन अवसर पर उन्हें केशकाल के प्रसिद्ध गोबरहीन शिव धाम में शिवलिंग दर्शन के लिए दो बोलेरो वाहन में रवाना भी किया। वहीं स्वच्छता दीदियों ने भी उम्मीद संस्था के सम्मान और शिव धाम भेजने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है।
उम्मीद सामाजिक संस्था के सदस्यो ने नगर की स्वच्छता दीदीयो को बधाई देते हुए कहा की इन स्वच्छता दीदीयों ने नगर की सफाई अभियान से जुड़ कर नगर के सभी वार्डो में नियमित रूप से कचरा ठेला और रिक्शा में लेकर अपना काम बखूबी निभा रही है। स्वच्छता बहनों का कार्य सराहनीय है और ऐसी महिलाएं महिला दिवस पर सम्मान करने योग्य है। क्योंकि आज इन्हीं सफाई कर्मचारियों और स्वच्छता दीदियों के चलते फरसगांव नगर पँचायत क्षेत्र में यहां वहां फैले हुए कचरा तथा गंदगी से काफी हद तक निजात पा चुका है। यूं तो स्वच्छता दीदी नगर पंचायत के नियमित कर्मचारी न होकर ठेका कर्मचारी के रूप में कार्य कर रहे हैं इनके गंभीरतापूर्वक किए जा रहे कार्य की सराहना सभी को करनी चाहिए ।
इस दौरान उम्मीद संस्था के सदस्य फ़िरोज मेमन, डिक्की जायसवाल, भरत भारद्वाज, जैन पाल, चंदन नाइक, रामकुमार भारद्वाज, कमल साहू, हरीश साहू, प्रकाश पांडे, दीपेंद्र यादव, रोहित बैध, देवराज प्रधान सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।