धर्म/ज्योतिष

जिला कोरबा से लगभग 30 किलोमीटर दूर ग्राम कनकी में विराज मान है कनकेश्वर धाम, महाशिवरात्रि के पर्व मे दर्शन करने पर पर होती है भागतो की मानो कामना पूरी

छत्तीसगढ़ कोरबा :– जी हां आपको बता दें महाशिवरात्रि पर देवाधिदेव महादेव की उपासना को लेकर भक्तों में काफी उत्साह वर्षो से मानता रहा। कनकेश्वरधाम में दर्शन पूजन करने के लिए सुबह से भक्तों की कतार लगाई गई है,वही बाबा कनकेश्वर की पुजारियों ने बताया कि यह ग्राम कनकी के नाम से कैसे आया और बाबा कनकेश्वर धाम कैसे स्थापित हुआ, इसके साथ साथ यह भी बताया की जो भी श्रद्धालु पूरी निष्ठा से यहां दर्शन करने आते है उनकी मनोकामना सत प्रतिशत पूरा होता है। और यह भी बताया की महाशिवरात्रि पर भगवान के जलाभिषेक और रुद्राभिषेक के साथ-साथ कई और अनुष्ठान करने का विधान है। और इसीलिए महाशिवरात्रि और सावन महीने के अलावा अन्य दिनों में भी भगवान के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं, और अपनी मनोकामना पूर्ति के लिए यहां अपनी अर्जी लगाने पहुंचते है।

Back to top button
error: Content is protected !!