कोंडागांव में दर्दनाक सड़क हादसा, सुकुरपाल के पास NH-30 में ट्रक ने ग्रामीण को कुचला, हादसे में ग्रामीण की हुई मौत
जिले के कोतवाली क्षेत्र में हुए लगातार तीन सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगो की गई जान
कोंडागांव 8 मार्च 2024/ शुक्रवार की दोपहर कोंडागांव जिले से गुजरने वाली नेशनल हाईवे 30 में सुकुरपाल के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। जिसमे एक ग्रामीण की मौके पर ही मौत हो गई है। मिली जानकारी अनुसार ग्राम सुकूरपाल निवासी गंगाराम नाग पिता रघुराम नाग उम्र 55 वर्ष आज दहिकोंगा साप्ताहिक बाजार आया हुआ था, वहीं घर वापस जाते वक्त सुकुरपाल के पास जगदलपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें बुरी तरह कुचल दिया, जिसके चलते उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर कोंडागांव कोतवाली पुलिस द्वारा फरार हो रहे ट्रक को चिखलपुटी के पास नाकाबंदी कर कब्जे में लिया गया है। वहीं ट्रक चालक के खिलाफ सिटी कोतवाली में अपराध पंजीबद किया जा रहा है। फिलहाल शव को पोस्ट मार्टम हेतु जिला अस्पताल के शवघर पहुंचाया गया है।