*अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस उत्सव पूर्वक मनाया*
रिपोर्टर आनंद योगी
सतवास – शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय सतवास के सभाकक्ष मे संकुल प्राचार्य श्रीमती आशा जोशी के मार्गदर्शन मे अंतराष्ट्रीय महिला दिवस उत्साह पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगर परिषद सतवास की अध्यक्ष श्रीमती बलजीत कोर सतनाम सिंह बग्गा थी। विद्यालय परिवार की और से स्वागत भाषण संकुल व्यवस्था प्रभारी सुरेश रानिया द्वारा दिया गया, उन्होने कहा की अंतराष्ट्रीय महिला दिवस एक गौरव शाली दिवस हे, जो हमें यह याद दिलाता हे कि हमें हमेशा महिलाओ का सम्मान करना चाहिए। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती बलजीत कोर द्वारा अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के महत्व को बताते हुए , महिलाओ के सम्मान पर प्रकाश डाला तथा स्वच्छता अभियान पर विशेष जोर देते हुए कहा की हमें पॉलीथिन का उपयोग नहीं करना चाहिए। स्काउट दल और रेडक्रास दल के छात्र छात्राओं द्वारा माला एवं स्कोर्फ पहनाकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया । कार्यक्रम का संचालन स्काउट रेडक्रास शिक्षक मनोज दुबे द्वारा किया गया। आभार प्रदर्शन अभिलाषा मैडम द्वारा किया गया। विद्यालय के समस्त स्टॉफ का सहयोग रहा।