Uncategorized

अमृत 2.0 योजना अंतर्गत समिति की बैठक सम्पन्न

मध्यप्रदेश धार 7 मार्च 2024/ अटल मिशन फार रिज्यूविनेशन एण्ड अर्बन ट्रान्सफार्मेशन (अमृत 2.0) योजना के लिए भारत सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशानुसार गठित जिला स्तरीय समीक्षा और निगरानी समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा की अध्यक्षता में गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर विधायक बदनावर श्री भॅवर शेखावत एवं संबंधित नगरीय निकाय के मुख्य नगर पालिका अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में अमृत 2.0 योजना अन्तर्गत जिले की नगर परिषद धामनोद, कुक्षी एवं स्वच्छ भारत निशन 2.0 योजना अन्तर्गत बदनावर की संबंधित कन्सलटेंट द्वारा निकायो हेतु तैयार की गई डीपीआर का समिति को अवलोकन कराया गया। जिसमें नगर परिषद बदनावर अंतर्गत मुख्यमंत्री नगरीय क्षेत्र अधोसंरचना निर्माण कार्य अंतर्गत बलवंती नदी शुद्धिकरण हेतु 16.93 करोड़ रूपये, नगर परिषद धामनोद अंतर्गत वाटर बाडी रिज्यूवेशन कार्य हेतु 61.93 लाख रूपये तथा नगर परिषद कुक्षी अंतर्गत जल स्त्रोत उन्नयनीकरण घटक गायत्री सरोवर कार्य के लिय 79.70 लाख रूपये की डीपीआर तैयार की गई। बैठक में विधायक श्री शेखावत ने निर्देश दिये है कि वे समस्त डीपीआर का अनुमोदन प्रदान कर डीपीआर स्वीकृति हेतु शासन को भेजी जाये। साथ ही बैठक में विधायक ने बदनावर नगरीय क्षेत्र में योजनान्तर्गत कार्य शीघ्र प्रारम्भ करने हेतु निर्देशित किया गया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!