*रोजगार दिवस में श्रमिकों की समस्याओं का किया समाधान...*
जांजगीर-चांपा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के माध्यम से गांव-गांव में रोजगार दिवस मनाया गया। इसके माध्यम से जॉबकार्डधारी परिवारों, ग्रामीणों की जॉबकार्ड, मजदूरी आदि को लेकर जो समस्याएं या प्रश्न सामने आए उनका समाधान मौके पर ही किया गया। इसके अलावा मनरेगा के दिशा-निर्देशों के साथ सामुदायिक एवं हितग्राही मूलक कार्यों से अवगत कराया गया।
कलेक्टर श्री आकाश छिकारा के निर्देशन एवं जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गोकुल कुमार रावटे के मार्गदर्शन में प्रत्येक माह की 7 तारीख को रोजगार दिवस का आयोजन किया जा रहा है। जनपद पंचायत बलौदा की ग्राम पंचायत उसलापुर, महुदा ब, जूनाडीह, औराईखुर्द में तालाब गहरीकरण कार्य के दौरान उपस्थित जॉबकार्ड परिवारों को मनरेगा के दिशा-निर्देशों के साथ ही महिलाओं को मातृत्व भत्ता, श्रम कार्ड मजदूरी दर, गोदी की जानकारी, आधार मैपिंग के संबंध में बताया गया। अकलतरा विकासखंड की ग्राम पंचायत तिलई में डबरी गहरीकरण कार्य, ग्राम पंचायत अर्जुनी में खेल मैदान निर्माण, ग्राम पंचायत अमलीपाली में कृषि तालाब निर्माण, ग्राम पंचायत बिरकोनी में कंजीनाला में नाला सफाई कार्य के दौरान जॉब कार्ड धारी परिवारों, ग्रामीणों को योजनाओं से संबधित के जानकारी के बारे में बताया गया। इसी प्रकार बम्हनीडीह की ग्राम पंचायत परसापाली रि, जनपद पंचायत पामगढ़, नवागढ़ के ग्राम पंचायतों में भी रोजगार दिवस का आयोजन किया गया।