BREAKING
मोटर साइकिल चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तारथाना दीपका पुलिस की कार्यवाही
दीपिका थाना क्षेत्र के अंतर्गत चोरी की घटना सामने आई है जहां प्रार्थी निहाल कुमार सखी ने गांधीनगर दीपिका में रिपोर्ट दर्ज कराया की मेरी मोटरसाइकिल होंडा साइन क्रमांक CG 12 AJ 7791 रंग ग्रे को किसी के द्वारा चोरी कर लिया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी, को अवगत कराया गया। तथा मुखबिर की सूचना पर आरोपी का नाम शेख असलम पिता शेख मुख्तार उम्र 26 वर्ष बताया गया जिसे घेराबंदी कर पकड़ लिया गया तथा आरोपी से पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किए जाने पर होंडा साइन CG12 AJ 7791 रंग ग्रे कीमत 12000 रुपए जब तक किया गया है। तथा आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभीरक्षा भेजा गया ।