नाथ योगी समाज का विवाह सम्मेलन संपन्न
रिपोर्टर आनंद योगी
सतवास- ग्राम गोला गुठान गुरु गोरखनाथ मंदिर परिसर में नाथ योगी समाज का सम्मेलन संपन्न हुआ ! जिसमें समाज के 10 जोड़ो एकत्रित हुए नाथ पद्धति एवं वैवाहिक मित्रों के उच्चारण के साथ पंडित आचार्य श्री भरत भूषण शास्त्री उमरिया ने विवाह संपन्न कराया! विवाह आयोजन में नाथ संप्रदाय के संत चेतन जी महाराज राजस्थान, ओमप्रकाश जी महाराज जयपुर राजस्थान ,श्री राम योगी सवाई माधवपुर ,श्री भीलनाथ कोटडा खेड़ी ,श्री मूलचंद नाथ जी छोटी हरदा, कैलाश नाथ गोला आदि शामिल हुए !आयोजन की अध्यक्षता संतोष योगी माल सगोद ने की! आयोजन में कन्नौद खातेगांव क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक आशीष शर्मा ,भाजपा मंडल अध्यक्ष सोहन पटेल, भाजपा नेता ओमप्रकाश उपाध्याय , क्षेत्र के वरिष्ठ समाज सेवी एवं लोकप्रिय नेता गौरव वाल्दी ,विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जिला उपाध्यक्ष नितिन राव मराठा आदि नेता मौजूद रहे! कन्नौद खातेगांव के लोकप्रिय विधायक आशीष शर्मा ने नाथ संप्रदाय को बधाई दी! विवाह सम्मेलन आयोजन के अध्यक्ष एवं समाज प्रतिनिधि के रूप में संतोष योगी और पत्रकार आनंद योगी ने विधायक से नाथ संप्रदाय के आराध्य गुरु गुरु गोरखनाथ जी के विषय में अपनी बात रखी उनका कहना है- कि प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से भ्रष्टाचार के पर्याय के रूप में “*गोरखधंधा*” शब्द का उपयोग किया जाता है ,जबकि यह शब्द अनुचित है ! इस शब्द का प्रयोग करने से समाज के लोगों को ठेस पहुंचती है ! नाथ समाज शांत एवं सहनशील समाज यदि अन्य समाज होती तो अभी तक उग्र आंदोलन हो जाता है नाथ संप्रदाय अन्य राज्यों में स्थित है वहां पर गोरखधंधा जो भ्रष्टाचार के पर्याय के रूप में लिखा जाता है उसे पर रोक लग गई है, किंतु मध्यप्रदेश में अभी तक इस शब्द का उपयोग किया जा रहा है नाथ संप्रदाय के गुरु ने किसी प्रकार का कोई गलत कार्य नहीं किया था !अतः इस शब्द पर मध्यप्रदेश में भी रोक लगे ठोस कानून आर्थिक दंड एवं सजा का प्रावधान लागू हो! विवाह सम्मेलन की रूपरेखा दोपहर 1:00 के उपरांत शुभ लग्न में वैवाहिक मित्रों के साथ कार्य संपन्न हुआ आयोजन में जिला से भागीरथ नाथ, गणेश नाथ, मनोज बेरछा मंडी ,जगदीश नाथ इंदौर, सुनील नाथ पत्रकार बागली, अशोक नाथ कांटाफोड़, महेश योगी टिगाली आदि मौजूद रहे! नाथ संप्रदाय के गुरु श्री गुरु गोरखनाथ जी की प्रतिमा विष्णु नाथ योगी झिरनिया, विनोद योगी सगोदा, अजय योगी झिरनिया,सेवक राम योगी झिरनिया ने विवाह समिति के अध्यक्ष संतोष योगी के साथ मंच पर आसीन संतो के सानिध्य में नवागत वर वधु को सप्रेम भेट की! कार्यक्रम मंच संचालन ललित योगी भेरूंदा ने किया! वैवाहिक आयोजन का आभार आईदान योगी झिरनिया ने माना!
*नाथ संप्रदाय के गुरु गोरखनाथ जी को लेकर मामला सामने आया है मैं निश्चित ही विधानसभा में बात रखूंगा एवं इस पर ठोस कार्रवाई होगी कानून बनेगा*
*आशीष शर्मा कन्नौद खातेगांव विधायक*