3 वर्ष पूर्व में ग्राम अजगरबहार में तहसील निर्माण के संबंध में कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
शासन द्वारा ग्राम – अजगरबहार ग्राम पंचायत जिला- कोरबा में तीन वर्ष पूर्व शासन द्वारा अजगरबहार को नया तहसील घोषित कर तहसील निर्माण कार्य स्वीकृत किया गया है । तहसील निर्माण कार्य आज तक शेष है ग्राम अजगरबहार में तहसील भवन हेतु स्थल चयन किया गया था जो कि निर्माण कार्य में भूमि उपयुक्त नहीं होने के कारण 5000000 रू . का अतिरिक्त व्यय भार बताकर पास के ग्राम- माखुरपानी में स्थानान्तरित कर स्थल चयन किया गया है । जिसे ग्रामवासी अजगरबहार तहसील भवन के लिये अजगरबहार में अन्य स्थल का चयन कर शासन को अवगत कराये थे । लेकिन वहां को भी शासन द्वारा रिजेक्ट कर दिया गया | माखुरपानी के अन्तर्गत तहसील भवन निर्माण कार्य को ग्रामवासी अजगरबहार के द्वारा रोक लगाया गया था । जिसमें तहसील अजगरबहार मैडम के द्वारा मींटीग तहसील क्षेत्र के लोगों को जानकारी दी गई कि तहसील कार्यलय का भवन निर्माण कार्य माखुरपानी में किया जायेगा । वहां यदि किसी भी व्यक्ति द्वारा आपत्ति की जाती है तो सासन उसपर कार्यवाही करने में बाधित होगा