*कलेक्टर ने बच्चों को दवा पिलाकर कर जिले में राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो अभियान का किया शुभारंभ...*
जांजगीर-चांपा कलेक्टर आकाश छिकारा ने आज नन्हे बच्चों को पोलियो वैक्सीन की दो बूंद की खुराक पिलाकर राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो अभियान का जिला स्तरीय शुभारंभ शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जांजगीर में किया । जिले में राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियों अभियान 03 मार्च से 05 मार्च 2024 चलाया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. स्वाति वंदना सिसोदिया ने बताया कि तीन दिवसीय अभियान में जांजगीर जिले के 0 से 05 वर्ष तक के 1 लाख 53 हजार 914 बच्चों को पोलियों खुराक दी जाएगी। अभियान के पहले दिन 03 मार्च को बुथ स्तर पर एवं 04 तथा 05 मार्च 2024 को बुथ गतिविधियों में छुटे हुए बच्चों को टीकाकरण टीम के द्वारा गृह भेंट कर पोलियों की खुराक पिलाकर प्रतिरक्षित किया जाएगा। जिले में 922 बुथ बनाए गए जिसमें ग्रामीण स्तर में 767, शहरी स्तर में 155 तथा ट्रांजिट दल 21 एवं मोबाईल दल 10 बनाए गये हैं। जिसमें कुल 2766 वैक्सीनेटर एवं 129 पर्यवेक्षक उक्त अभियान में कार्य सम्पादित करेंगे।
कलेक्टर श्री आकाश छिकारा ने सभी अभिभावकों से अपील हैं कि वे अपने 05 साल तक के सभी बच्चों को पोलियो वैक्सीन की दो बूंद की खुराक अवश्यक पिलायें।