*देवास में दो दिवसीय जिला स्तरीय कृषि मेला सह प्रदर्शनी एवं मिलेट्स सेमिनार का हुआ समापन*
देवास 03 मार्च 2024/ कृषि उपज मंडी देवास में आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय कृषि मेला सह प्रदर्शनी एवं मिलेट्स सेमिनार का समापन हुआ। जिला स्तरीय मेले में मिले, मोटा अनाज उत्पादन एवं प्रसंस्करण के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की गई। इंदौर से आए सेवानिवृत्त प्राध्यापक डॉ एन के तांबे द्वारा मोटा अनाज ज्वार, बाजरा, कोदोएकुटकी के महत्व को बताया। कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र से आए वैज्ञानिक डॉ मनीष सचान एवं डॉक्टर निशीथ गुप्ता द्वारा आधुनिक कृषि एवं उन्नत तकनीक के सम्बन्ध में विस्तार से परिचर्चा की गई ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला अध्यक्ष श्री राजीव खंडेलवाल, कृषि स्थाई समिति अध्यक्ष श्री दरबार सिंह परिहार, जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री मुकेश पटेल एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हिमांशु प्रजापति उपस्थित थे।अतिथियों द्वारा मेले में सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार एवं शासकीय एवं निजी संस्थाओं के स्टॉल को प्रथम द्वितीय तृतीय पुरस्कार का वितरण किया गया। राज्य स्तरीय कृषि विज्ञान मेले में देवास जिले के 1335 कृषकों की उपस्थिति रही। मेले का मुख्य आकर्षण मालवी गीत गायक एवं कलाकार बाबूलाल धौलपुरे रहे जिन्होंने सुमधुर लोकगीतों द्वारा प्रस्तुति दी।
जिला स्तरीय कृषि विज्ञान मेले में पधारे समस्त अतिथियों का आभार सहायक संचालक कृषि लोकेश गंगराडे ने किया।