कोंडागांव कलेक्टर ने 5 दिन के बच्चे को पोलियो ड्राप पिलाकर की पल्स पोलियों अभियान की शुरुआत
कोंडागांव 3 मार्च 2024/आज रविवार 3 मार्च को पूरे देश में 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों को पोलियो का ड्राप पिलाया जा रहा है। वहीं कोंडागांव जिला मुख्यालय अंतर्गत आयुष्मान आरोग्य मंदिर कोपाबेड़ा में कोंडागांव कलेक्टर कुणाल दुदावत द्वारा 5 दिन के बच्चे को पोलियो का ड्राप पिलाकर जिले में पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की गई है। इस अभियान के तहत कोंडागांव जिले में कुल 789 बूथ बनाया गया है वहीं जिले के पांचों विकासखंड में अनुमानित लक्ष्य अनुसार 74,110 बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। रविवार 3 मार्च को किसी कारणवस छूटे हुए बच्चों को दूसरे एवं तीसरे दिन घर-घर जाकर स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ द्वारा पोलियो की ड्राप पिलाई जाएगी। आयोजित कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आरके सिंह, नोडल अधिकारी डॉ रूद्र कश्यप, बीएमओ डॉक्टर दिव्या तिवारी, बीपीएम नीरज सोरी, महामारी रोग विशेषज्ञ झम्मन वर्मा, बीईटीओ सुनीता सरकार सहित यूनिसेफ से प्रियंका वर्मा, एमआई से चंद्रजीत सिंह व बड़ी संख्या वार्डवासी एवम बच्चे उपस्थित रहे।