Uncategorized

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने धार में राज्य स्तरीय कार्यक्रम में विभिन्न 12 सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं में 56.75 लाख हितग्राहियों को सिंगल क्लिक से 340.05 करोड़ की राशि अंतरित की

मध्यप्रदेश धार :– मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज धार में विकास पर्व के अंतर्गत राज्य स्तरीय कार्यक्रम में केन्द्र तथा राज्य शासन स्तर की 12 सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं अंतर्गत 56.75 लाख हितग्राहियों को 340.05 करोड रुपए की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित की। उन्होंने करोडों की लागत से निर्मित होने वाले विकास कार्यो का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि धार और उज्जैन का संबंध सदियों पुराना है। आदिवासी समाज सदा से पुरुषार्थी रहा हैं, उसने देश की आन बान शान के लिए अपना सर्वस्व न्योछावार किया हैं। उन्होंने कहा यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भारत को दुनियाभर में अलग पहचान दिलाई हैं। उन्होंने कहा केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन से विकास नजर आता हैं। प्रदेश में सायबर तहसील की सौगात प्रदेश वासियों को नामान्तरण संबंधित परेशानियों से मुक्त करने वाला कदम हैं।

पीएम एक्सीलेंस कॉलेज धार में खोलने की घोषणा

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पीएम एक्सीलेंस कॉलेज धार में खोलने की घोषणा की। उन्होंने धार में आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज खोलने, नर्मदा जल धार जिले में लाने के लिए मांडव उदवहन योजना की घोषणा की। उन्होंन कहा प्रधानमंत्री मेगा इंडस्ट्रीयल पार्क से धार जिले के करीब एक लाख युवाओं को रोजगार मिलेगा। डॉ. यादव ने कहा कि आज जिन विकास कार्यो का भूमिपूजन किया गया उनसे जिले में विकास को विशेष दिशा मिलेगी, नर्मदा जल के आने से धार जिले में पेयजल और सिंचाई के साधनों से जिले का विकास होगा। धार जिले में 20 औद्योगिक इकाइयों की स्थापना के लिए एमओयू हुआ है जो क्षेत्र के युवाओं को रोजगार का अवसर प्रदान करेगा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!