बिना Fir के एक व्यक्ति को 24 घंटे थाने में बैठाना प्रभारी को पड़ा महंगा, SP ने किया थाना प्रभारी और ASI का निलंबन आदेश जारी
छत्तीसगढ़ कोरबा :– जब रक्षक ही बन जाए भक्षक तो स्थिति में अपराधियों के कृत्य बड़ने लगते हैं, और इसमें आम लोगों का कानून पर से भरोसा उठने लगता है, जी हां आपको बता दें ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमे बीते कुछ दिनों में कटघोरा पुलिस द्वारा एक एक कर जिस तरह से पुलिसिंग का दुरुपयोग किया जा रहा था, इससे यह कहना गलत नहीं होगा। कटघोरा थाना प्रभारी निरीक्षक तेज कुमार यादव और सहायक उप निरीक्षक कुंवर साय पैकरा द्वारा बीते कुछ दिनों में दैहिक शोषण जैसे मामलों में प्रार्थी और आरोपियों के मध्य पैसे के लेन देन कर सेटलमेंट का दवाब बनाने का कार्य किया जा रहा था,जिसकी शिकायत सीधे जिला पुलिस तक पहुंच गई ,जिस पर जिला पुलिस अधीक्षक ने पूरे मामले पर गंभीरता के साथ पुलिस अधिकारियों द्वारा जांच करवाया गया, जिसको वास्तव में गलत पाया गया, जिस पर बीते शुक्रवार को कार्यवाही करते हुए दोनो पुलिस कर्मियों के विरुद्ध निलंबन के आदेश जारी किया गया है। “पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी” की जिले में बेहतर पुलिसिंग को लेकर स्पष्ट सोच और स्पष्ट कार्यशैली के तहत यह कार्यवाही है,उनका कहना है की अच्छी पुलिसिंग को पुरस्कृत और गलतियों पर सजा होनी चहिए। जिसके तहत बीते शुक्रवार को दोनों ही चीजें देखने को मिली है।