हायर सेकेण्डरी बोर्ड परीक्षा प्रारंभ, जिला शिक्षा अधिकारी ने किया परीक्षा संचालन कार्य का निरीक्षण
कोंडागांव, 01 मार्च 2024/ छत्तीसगढ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हायर सेकेण्डरी बोर्ड परीक्षा के पहले दिन शुक्रवार को हिन्दी की परीक्षा आयोजित की गई। इस परीक्षा में जिले के 79 परीक्षा केन्द्रों में पंजीकृत 5873 परीक्षार्थियों में से 5811 परीक्षार्थी शामिल हुए।
जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती मधुलिका तिवारी द्वारा जिला स्तरीय उडनदस्ता टीम के दायित्वों के निर्वहन के परिपालन में परीक्षा के प्रथम दिवस सर्वप्रथम शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्या कोडागाँव, शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोंडागांव, स्वामी आत्मानंद शास उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तहसील पारा कोंडागांव और स्वामी आत्मानंद शासकी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जामकोट पारा कोंडागांव का निरीक्षण कर परीक्षा संचालन के कार्यों का अवलोकन किया गया। निरीक्षण अवधि में परीक्षा से सम्बंधित अभिरक्षा पंजी, प्रश्नपत्र लेखा, उत्तर पुस्तिका का स्टॉक पंजी वीक्षक ड्यूटी रजिस्टर प्रश्नपत्र का लिफाफा आदि का अवलोकन किया गया। दस्तावेजीकरण सुव्यवस्थित किया गया जाना पाया गया। परीक्षा नजदीक के कक्षों में आयोजित किये जाने के निर्देश दिये गये। कक्षों में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था को गंभीरता से लिये जाने का सुझाव दिया गया।
विद्यालय में परीक्षा शांतिपूर्ण व्यवस्थित रुप से संचालित थी। बोर्ड परीक्षा के निर्देशों का कढाई से पालन किये जाने की बात कही गई। केन्द्र में आस पास सफाई व्यवस्था किये जाने के निर्देश दिये गये। परीक्षा केन्द्र का मुख्य द्वार परीक्षा अवधि में हमेशा खुले रखे जाने के निर्देश दिये गये।
इस निरीक्षण के दौरान दल के सदस्य के रुप में जिला परियोजना अधिकारी वेणु गोपाल राव, श्रीमती राखी ठाकुर उपस्थित रहे। राजेश पाण्डे, पी. एस. डेनियल, श्रीमती चन्द्र कुमारी कोर्राम, श्रीमती देवयानी चौधरी केन्द्र पर शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित परीक्षा संचालन करते पाये गये। सभी संस्थाओं में नकल प्रकरण निरंक रहा।