Uncategorized
दीपका-हरदीबाजार मार्ग में मिली ट्रक चालक की लाश, इलाके में फैली सनसनी
कोरबा, 1 मार्च । जिले में दीपका-हरदीबाजार मार्ग पर एक ट्रक चालक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। राहगीरों की नजर सड़क किनारे झाड़ियों के बीच शव पर पड़ी तब पुलिस को सूचना दी गई। मृतक की पहचान ग्राम दादर मांगामार निवासी अजय भार्गव के रुप में की गई है,जो साून जायसवाल का ट्रेलर चलाता था।बताया जा रहा है, कि मृतक दीपका से बिरगहनी स्थित कोयला ट्रांसपोर्टिं के काम में नियोजित था। बहरहाल सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरु कर दी है। जांच के बाद ही ट्रक चालक की मौत के कारणों का पता चल सकेगा