Uncategorized
चरने गयी भैस की पडिया को लगा करंट,आवेदक ने थाने मे की शिकायत*
नर्मदापुरम। समीपवर्ती ग्राम होरिया पीपर निवासी राजकुमार कीर ने रामपुर थाने मे आवेदन देकर शिकायत की है।कि वह भैस चराने तवा नदी किनारे गया था ।इस दौरान उसकी भैस की पडिया किसी के खेत मे लगी बाडी के पास चली गयी जहा पर बाडी किनारे लगे बिजली के तार से कंरट लगने से उसकी मौत हो गयी।आवेदक ने रामपुर थाने मे आवेदन देकर उचित कारवाई की मांग की है।