Uncategorized

प्रधानमंत्री आवास योजना की धज्जियां उड़ाते सरपंच और सचिव

रिपोर्टर- आनंद योगी

सतवास -ग्राम पंचायत खारिया के अंतर्गत आने वाले ग्राम सुरलाय मे प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर खुलेआम भ्रष्टाचार हो रहा है ! मामला सरपंच और सचिव के बनाए गए नियमों का है- जिसमें एक मकान पर दो व्यक्ति प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अपना नाम बता रहे थे ! जब जमीनी हकीकत जानना चाहा तो कुछ और ही निकला! ग्राम सुरलाय में रहने वाले श्री राम नामक व्यक्ति ने शिवराम नामक व्यक्ति के मकान को अपना मकान बताना चाहा! जब बार-बार उनसे राशि के संबंध में जानकारी मांगी गई तो उनका कहना एक ही निकला सरपंच से जाकर पूछ लो ! जब मकान श्री राम नामक व्यक्ति का है तो उस मकान पर हितग्राही का नाम और उसका बोर्ड क्यों नहीं लगा ? दरअसल वहां दीवार पर हितग्राही शिवलाल नामक व्यक्ति का लिखा हुआ है! श्री राम नामक युवक तो सिर्फ सरपंच और सचिव के अनुसार काम कर रहा है! मामले की गहराई तक और पहुंच जाए तो यदि श्री राम नामक युवक मकान बनाता है तो ना तो उसके पास उस मकान का नामांतरण है, और ना ही किसी प्रकार का दस्तावेज जिससे कि दर्शाया जा सके यह उसका मकान भी है ! मामले के पूरे निचोड़ में शिवराम नामक युवक ने बताया कि इस मकान पर सिर्फ मेरा ही हक है! श्री राम का कोई अधिकार या हक नहीं है !स्पष्ट हो गया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना में कितनी काली सच्चाई दिख रही है, इस मामले को लेकर सचिव से बात करना चाहा तो सचिव साहब का स्टेटमेंट तो और अलग ही आ रहा है उनका मानना यहां है कि आबादी वाली क्षेत्र में कोई कहीं भी मकान बना सकता है कहने का आशय है -कि आवास कहीं मिले और मकान कही और जाकर बना ले ! ग्राम पंचायत सचिव की बात ठीक है, तो शिवलाल को श्री राम का जमिनी हकदार भी होना चाहिए ! जमीनी हकदार यदि बन जाता है ,तो फिर भी प्रधानमंत्री आवास तो गायब है ! मामला यही खत्म नहीं होता कुछ लोग यहां पर निवास ही नहीं कर रहे हैं, और उनके नाम पर आवास राशि निकाली गई है ! कुछ लोगों के मकान ही अधूरे हैं,और राशि हड़प कर ली गई है , पर सचिव अपनी मन- मर्जी के हिसाब से कानून बनाकर आवास राशि बांट रहे हैं , सभी घटनाक्रम मामले को लेकर जब सचिव से बात करनी चाही तो उनका रवैया बिल्कुल अलग ही नजर आया और उनका मानना है कि हमारे द्वारा किया गया कार्य बिल्कुल सही है इसमें किसी भी प्रकार की कोई राशि का गबन नहीं हुआ है , यह उनके रवैया से साफ हो रहा था, किंतु पास ही बैठे सरपंच ने अपनी कुर्सी धीरे से सरका ली क्योंकि मोबाइल में वीडियो बनाया जा रहा था ! जिले में बैठे उच्च अधिकारी ग्राम खारिया संबंधित गांव का सर्वे करें तो इस प्रकार के कई मामले और भी उजागर हो सकते हैं ! ग्राम पंचायत खारिया के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना सरपंच और सचिव के लिए एक मजाक साबित हो रही है ! एक ओर केंद्र सरकार जहां गरीबों को आवास देने की बात करती है, वही ग्राम खारिया के सरपंच और सचिव द्वारा कागजों पर आवास बनाकर बता दिए गए हैं !

आबादी वाला क्षेत्र है कोई कहीं भी मकान बना सकता है हितग्राही का मकान बना हुआ है बाकी सभी लोगों के मकान बने हुए हैं।

ग्राम पंचायत सचिव खारिया

आपके माध्यम से पूरा मामला सामने आया है प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर यदि कोई गलत कार्य हुआ है, तो दोषियों के खिलाफ जरूर कार्रवाई होगी

बृजेश पटेल (जनपद पंचायत सीईओ कन्नौद)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!