Uncategorized

आधी रात सड़क पर निकले कोण्डागांव एसपी, विजिबल पुलिसिंग के तहत किया कॉम्बिंग पेट्रोलिंग

कोण्डागांव- 29 फरवरी 2024/ विजिबल पुलिसिंग के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक वाई अक्षय कुमार ने 29 फरवरी की रात कोण्डागांव के सड़कों पर गस्त किया। कॉम्बिंग पेट्रोलिंग करते हुए पुलिस अधीक्षक वाई अक्षय कुमार ने कोण्डागांव के लॉज, होटल, रेस्टोरेंट में औचक निरीक्षण किया। इसके साथ ही फ्लैग मार्च करते हुए सुरक्षित भय मुक्त वातावरण का संदेश दिया।

कॉम्बिंग पेट्रोलिंग के दौरान उनके साथ एसडीओपी कोण्डागांव निमीतेश सिंह परिहार, डीएसपी सतीश भार्गव, सिटी कोतवाली पुलिस भी मौजूद रहीं।

लोकसभा चुनाव के मद्दे नजर विजिबल पुलिसिंग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कोण्डागांव पुलिस अधीक्षक वाई अक्षय कुमार सुरक्षा व्यवस्था पर सतत निगरानी बनाए हुए हैं। इसी कड़ी में 29 फरवरी की रात पुलिस अधीक्षक वाई अक्षय कुमार औचक निरीक्षण के लिए कोण्डागांव के सड़कों पर दिखाई दिए।

रात 12 बजे के बाद निरीक्षण करते हुए चौक चौराहा पर तैनात किए गए पुलिस जवानों की ड्यूटी व्यवस्था का जांच किया गया। कोण्डागांव के बस स्टैंड में संचालित लॉज होटल का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण की कड़ी में बस स्टैंड, जय स्तंभ चौक, रायपुर नाका के पास पुलिस अधीक्षक स्वयं पुलिस जवानों के साथ आने जाने वालों की जांच करते हुए नजर आए।

इस दौरान शराब का नशा कर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई भी की गई। संदिग्ध वाहनों व युवको की भी बारी-बारी से यहां जांच की जाती रही। जांच करवाई कोण्डागांव के सड़कों पर पूरी रात जारी रही।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!