Uncategorized

मादक पदार्थो का अवैध कारोबार करने वालों पर पुलिस की कार्यवाही, अलग-अलग जगह पर छापेमारी कर 4 किलो 900 ग्राम गांजा किया जप्त

छत्तीसगढ़ कोरबा :– जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा और नेहा वर्मा के मार्गदर्शन तथा नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा भूषण एक्का के पर्यवेक्षण में जिले में मादक पदार्थ (गांजा) का कारोबार करने वालों पर लगाम कसने एवं प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जिले के समस्त थाना चौकी प्रभारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया हैं। वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त दिशा-निर्देश के परिपालन में चौकी प्रभारी सीएसईबी उप निरीक्षक विनोद खांडे हमराह स्टॉफ को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली की बुधवारी बाजार कोरबा के पास एक व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ (गांजा) को मोटरसाइकिल में रखकर ग्राहक तलाश कर रहा है। मुखबिर से प्राप्त सूचना पर मौके पर जाकर दबिश देने पर कथित आरोपी के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ (गांजा) लगभग 3 किलो के साथ एक मोटरसाइकिल जब्ती की कार्यवाही की गयी। जिसे वैधानिक कार्यवाही उपरांत सबूत में मुताबिक जप्त कर लिया गया तथा आरोपी के विरुद्ध धारा 20 भी एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीकृत कर विवेचना में लिया गया है। इसी क्रम में वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त दिशा-निर्देश के परिपालन में थाना सिविल लाइन रामपुर के द्वारा मुखबिर से सूचना मिली कि राखड डेम के पास नीलगिरी बस्ती रामपुर कोरबा निवासी अवैध मादक पदार्थ (गांजा) लेकर बिक्री करने पथर्रीपारा पैदल जा रहा है। इस सूचना के आधार पर एक संदेही व्यक्ति दिखा, जिसे रोके जाने पर वह पथर्रीपारा की ओर भागने लगा जिसे पकड कर पूछताछ करने पर गवाहों के समक्ष कथित आरोपी के आधिपत्य में पाये गये एक सफेद रंग के प्लास्टिक के थैला की तलाशी लिये जाने पर उक्त थैला के अन्दर दो अलग-अलग पैकेट कुल दो पैकेट में मादक पदार्थ गांजा भरा हुआ पाया गया। जो गवाहों की मौजूदगी में कार्यवाही की गयी। आरोपी से 1 किलो 900 ग्राम अवैध गांजा जब्त किया गया। आरोपी के विरुद्ध थाना सिविल लाईन रामपुर में धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही की गई है। प्रकरण के दोनों कथित आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!