Uncategorized

रिश्वत की मांग करने वाला सिपाही निलंबित,50 हजार रुपए की आरक्षक कर रहा था मांग.

कोरबा एसपी ने कटघोरा थाने में पदस्थ आरक्षक नंदलाल सारथीक्रमांक 880 को निलंबित कर दिया है ।आरक्षक पर आरोप है कि उसने एक व्यक्ति से मामला रफा दफा करने के एवज में₹50000 की मांग की थी एसपी ने जन सूचना के तहत मिली शिकायत के आधार पर जब मामले में रुचि ली तो शिकायत प्रथम दृष्टया सही पाई गई. एसपी ने आरक्षक नंदलाल सारथी को निलंबित कर दिया। एसपी द्वारा उठाए गए इस कठोर कदम से महकमें में हड़कंप मच गया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!